Jabalpur Crime News : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात हमलवारों ने मजदूरी करने घर से निकलने एक युवक के सिर में लड़की मारकर हत्या कर दी। मृतक घर से मजदूरी करने निकला था और कुछ देर बाद उसका लहूलुहान शव गांव के पास ही खेत में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अज्ञात हमलवारों की तलाश शुरू कर दी है।
read more : Madhya Pradesh Foundation Day : ‘2 ज्योर्तिलिंगों का वरदान.. नर्मदा का आंचल..’ आज मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस, जानें कैसे हुआ राज्य का गठन
पुलिस को शव के पास ही खून से सनी हुई लकड़ी का टुकड़ा भी मिला है जिसे युवक के सिर पर मारकर उसकी हत्या की गई। दरअसल टपरिया गांव का रहने वाला 25 वर्षीय मनोज ठाकुर घर से मजदूरी करने के लिए निकला लेकिन कुछ देर बाद ही गांव के समीप मनोज का शव पड़ा होने की सूचना मिली, जिस पर से ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।फिलहाल पुलिस युवक के हत्यारों को तलाश कर रही है।