Jaat Box Office Collection Day 1/ Image Credit: Mythri Movie Makers Youtube Channel
मुंबई: Jaat Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट 10 अप्रैल गुरूवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। ‘गदर 2’ की शानदार सफलता के बाद एक बार फिर सनी देओल बड़े पर्दे पर लौटे है, लेकिन ये फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर खरी नहीं उतरी है। गुरूवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ की कमाई की है। फिल्म को छुट्टी वाले दिन, बड़े पैमाने पर स्क्रीन और सनी देओल की स्टार पावर का पूरा फायदा मिलना चाहिए था। ऐसी उम्मीद थी कि, फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 15-17 करोड़ के बीच रहेगा, लेकिन हकीकत इससे थोड़ी कमज़ोर रही।
यह भी पढ़ें: Love Jihad in Bilaspur: न्यायधानी में लव जिहाद.. कार्रवाई से डरकर पुलिस कस्टडी में आरोपी कर बैठा ऐसा कांड, मचा हड़कंप
छोटे शहरों में जाट को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
Jaat Box Office Collection Day 1: बता दें कि, छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में ‘जाट’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे मेट्रो सिटीज़ में फिल्म को उम्मीद के अनुसार दर्शक नहीं मिले। एक्सपर्ट्स की माने तो फिल्म की कमाई में शुक्रवार को गिरावट आ सकती है। अब शनिवार और रविवार फिल्म के लिए बेहद अहम होने वाले हैं। वीकेंड में दर्शकों का सपोर्ट मिला तो ‘जाट’ अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है, वरना पहले हफ्ते में ही फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें: CSK vs KKR IPL 2025: आज चलेगा माही का मैजिक, या रहाणे दिखाएंगे जलवा, आज चेन्नई और कोलकाता के बीच होगी भिड़ंत
फिल्म में दिखा दमदार एक्शन
Jaat Box Office Collection Day 1: बात की जाए फिल्म को तो, इस फिल्म में शानदार एक्शन के साथ सनी देओल के दमदार डायलॉग्स देखने को मिले हैं। अब देखना ये है कि ‘जाट’ अपने कंटेंट के दम पर दर्शकों को थियेटर तक खींच पाती है या नहीं। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में सनी के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और जगपति बाबू जैसे किरदार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।