Italy Mora Miss Universe Disqualification: बॉयफ्रेंड के चक्कर में टूट गया मिस यूनिवर्स बनने का सपना, इस छोटी सी गलती ने प्रतियोगिता से किया बाहर

Ankit
3 Min Read


Italy Mora Miss Universe Disqualification: मिस यूनिवर्स जैसी प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल होना हर किसी के बस की बात नहीं है। इसी प्रतियोगिता में शामिल होने इटली मोरी पनामा का प्रतिनिधित्व करने पहुंचीं थी। लेकिन, अंतिम समय में कुछ ऐसा हुआ कि, उन्हें प्रतियोगिता से सीधे बाहर ही कर दिया। वजह ये थी की वो  बिना अनुमति के अपने बॉयफ्रेंड के होटल रूम में मिलने चली गई थी। हालांकि, मोरा ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्हें प्रतियोगिता के डायरेक्टर से एक बहस के बाद बाहर किया गया।


Read more: Sakshi Chopra Sexy Video: साक्षी चोपड़ा ने फिर पार की बोल्डन की सारी हदें, सिर्फ मोतियों से ढका बदन, देखें वीडियो 

इटली मोरा ने दावा किया कि मिस पनामा के डायरेक्टर से उनके द्वारा पेजेंट के आयोजन को लेकर बहस हुई थी। मोरा का कहना है कि उन्होंने प्रतियोगिता की असंगठित व्यवस्था को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद यह विवाद बढ़ा।  मोरा ने यह भी कहा कि उनके बॉयफ्रेंड, जुआन अबादिया ने उन्हें आर्थिक मदद दी थी, जिसमें $7,000 का एक ड्रेस भी शामिल था। इस दौरान जब मोरा को उनके बॉयफ्रेंड के होटल रूम में देखा गया, तो आयोजकों ने इसे एक गंभीर उल्लंघन मानते हुए उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।

Read more: Vikrant Massey Statement: बीजेपी और PM Modi के कट्टर विरोधी थे विक्रांत मैसी, अचानक बन गए फैन, बताई ये बड़ी वजह 

इधर, मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने मोरा के बाहर किए जाने के निर्णय को सही ठहराया है। उनका कहना है कि मोरा के खिलाफ “व्यक्तिगत गलती” के कारण एक कठोर अनुशासनात्मक जांच की गई थी। पेजेंट के प्रबंधन टीम ने कहा कि, यह फैसला पूरी पारदर्शिता और सभी पक्षों का सम्मान करते हुए लिया गया था। हालांकि, मोरा ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि इस घटना से उनकी छवि पर बुरा असर पड़ा है और यह मानसिक रूप से उनके लिए कठिन समय था। उन्होंने यह भी बताया कि अगर वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ नहीं होतीं, तो शायद उन्हें इससे भी ज्यादा मुश्किलें आतीं।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *