Israel is now in a mood to go all the way, the Defense Minister gave this warning,

Ankit
3 Min Read


यरुशलम: इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बुधवार को कहा कि ईरान पर उसकी ओर से किया जाने वाला हमला ‘‘घातक’’ और ‘‘चौंकाने’’ वाला होगा। गैलेंट ने कहा कि हाल में ईरान द्वारा किये गये मिसाइल हमले का कड़ा जवाब दिया जायेगा। गैलेंट के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इजराइली हमले से ईरान सकते में आ जाएगा। कोई विवरण दिए बिना रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘वे समझ नहीं पाएंगे कि क्या हुआ और कैसे हुआ।’’ पिछले सप्ताह ईरान ने इजराइल पर कई मिसाइलें दागीं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।


Read More : PM Modi Visit Laos Today : आज लाओस दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आसियान-भारत समिट में होंगे शामिल 

रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बुधवार को यह बयान बाइडेन और नेतन्याहू के बीच हुई टेलीफोन पर बातचीत के कुछ समय बाद दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान पर उसकी ओर से किया जाने वाला हमला ‘‘घातक’’ और ‘‘चौंकाने’’ वाला होगा। गैलेंट ने कहा कि हाल में ईरान द्वारा किये गये मिसाइल हमले का कड़ा जवाब दिया जायेगा। गैलेंट के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इजराइली हमले से ईरान सकते में आ जाएगा। कोई विवरण दिए बिना रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘वे समझ नहीं पाएंगे कि क्या हुआ और कैसे हुआ।’

Read More : Ratan Tata death: अमेरिका में सेटल होना चाहते थे रतन टाटा, इस वजह से लौटे भारत और बदल दी विकास की कहानी 

ईरान ने पिछले हफ्ते किया था इजरायल पर हमला

ईरान ने 1 अक्टूबर को तेल-अवीव पर 200 मिसाइलों से घातक हमला किया था। हालांकि ईरान के इस हमले में इजरायल में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। ’ पिछले सप्ताह ईरान की ओर से इजराइल पर दागई गई इन्हीं मिसाइलों की वजह से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस घटना ने इजरायल-ईरान में बड़े घातक युद्ध की आशंका बढ़ा दी है।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *