दीर अल-बला: Israel-Hamas War गाजा में बृहस्पतिवार रात और शुक्रवार को हुए इजराइली हमलों में कम से कम 42 लोग मारे गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। अस्पताल और आपातकालीन प्रतिक्रिया कार्यकर्ताओं ने यह जानकारी दी। अल-अक्सा शहीद अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि मध्य गाजा के नुसेरात, जवैदा, मघाजी और दीर अल-बलाह में हुए हमलों में एक दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे मारे गए। एक दिन पहले हुए इजराइली हमलों में इन इलाकों में दर्जनों लोग मारे गए थे। मघाजी शरणार्थी शिविर में अब्दुल रहमान अल-नबरीसी ने कहा, ‘हम मिसाइल हमले की आवाज सुनकर जागे। हमने पाया कि पूरा घर तहस-नहस हो गया है।’
Read More: Mukesh Chandrakar Murder Bastar: मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से संदिग्ध परिवार फरार.. एयरपोर्ट पर खड़ी मिली कार, हिरासत में लिया गया एक शख्स
Israel-Hamas War बृहस्पतिवार को हमास के सुरक्षा अधिकारियों और इजराइल द्वारा घोषित ‘मानवीय क्षेत्र’ पर हमले हुए। शुक्रवार सुबह इजराइली लोगों को भी हमलों का सामना करना पड़ा। इजराइल ने कहा कि यमन से देश में मिसाइलें दागी गईं, जिससे यरुशलम और मध्य इजराइल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे और लोग भागकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। किसी के घायल होने या नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है, हालांकि यरुशलम में मिसाइल या इंटरसेप्टर से होने वाले विस्फोट की हल्की आवाज सुनी जा सकती है। इजराइल की सेना ने कहा कि एक मिसाइल को नाकाम कर दिया गया है।
Read More: Parental consent for social media accounts: बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट के लिए माता-पिता की सहमति जरूरी! केंद्र ने जारी किया मसौदा नियम
इन हमलों के जारी रहने के बीच शुक्रवार को युद्धविराम वार्ता के प्रयास पुनः शुरू होने की उम्मीद है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने मोसाद खुफिया एजेंसी, शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी और सेना के एक प्रतिनिधिमंडल को कतर में होने वाली वार्ता के लिए अधिकृत किया है। प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रवाना हो रहा है।
Read More: Nidhhi Agerwal Pics: निधि अग्रवाल ने अपने स्टाइलिश अंदाज से फैंस को बनाया दीवाना, देखें खूबसूरत तस्वीरें
अमेरिका के नेतृत्व वाली वार्ता 15 महीने के युद्ध के दौरान बार-बार रुकी है, जो हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों द्वारा सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर किए गए हमले से शुरू हुआ था। उग्रवादियों ने लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें अधिकतर नागरिक थे, तथा लगभग 250 का अपहरण कर लिया। लगभग 100 बंधक अब भी गाजा के अन्दर हैं, जिनमें से कम से कम एक तिहाई की मौत हो जाने की आशंका है।