iQOO ने भारत नें अपना 10,000 से कम बजट का फोन iQOO Z9 lite 5g को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कम्पनी ने कमाल के फीचर्स एड किये हैं।
iQOO ने कम बजट के सेगमेंट में बहुत ही धमाकेदार एंट्री मारी है। iqoo का यह फोन 20 जुलाई से अमेजॉन पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यह फोन जैसी Tecno, Samsung, Realme कम्पनियों को टक्कर देने के लिए तैयार है। इस बजट के यह iQOO Z9 lite 5G फोन में 5000 की बैटरी, Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है। इस बजट के 5G स्मार्टफोन को नए डिजाइन और पहले से ज्यादा स्टाइलिश लुक के साथ पेश किया जाएगा। खास कर यह फोन कम बजट वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है।
iQOO Z9 Lite की कीमत और उपलब्धता
iQOO Z9 Lite को कम्पनी ने दो स्टोरेज वैरिएंट 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इस फोन की 4जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत 10,499 और 6जीबी रैम वाले टॉप वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर 20 जुलाई दोपहर 12 बजे से यूजर्स के खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगा। फोन की खरीद पर 500 रुपये का तुरंत कैशबैक आपको HDFC और ICICI बैंक के Credit card पर आपको मिलेगा। ध्यान रखें, यह ऑफर केवल 31 जुलाई तक ही सीमित है।
OnePlus Pad 2 launch: Snapdragon 8 Gen 3 और 9510mAh बैटरी
iQOO Z9 Lite स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
फोन में 6nm टेक्नोलॉजी वाला Mediatek dimensity 6300 मोबाइल फ्रेंडली प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जो एक अच्छा फीचर है।
फोन के 4जीबी रैम और 6जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, आप स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा अपने कार्य अनुसार बढ़ा सकते हो। iQOO Z9 Lite 5g को पावर देने के लिए 5000mAh की एक बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया है। बैटरी को चार्ज करने के लिए 15वाट का USB टाइप-सी फास्ट चार्जर भी मिलता है।

iQOO Z9 lite 5G फोन में 50 मेगापिक्सल Sony AI main camera और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेटअप दिया है। iQOO Z9 Lite में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इस फोन के रियर कैमरा में Night, Portrait, Photo, Video, 50 MP, Panorama, Slo-mo, Time-lapse, Pro, Live photo, Documents जैसे कई मोड दिए गए हैं।
Key Specification:-
Processor: Mediatek Dimensity 6300 Mobile Friendly
Camera: 50MP Sony AI (Main) + 2MP Ultra-Wide, 8MP Selfie Camera
RAM: 4GB/6GB
Storage: 128GB (Expandable upto 1 TB)
Display: 6.5 inch HD+ LCD Display, 90Hz Refresh Rate, 1621×720 Resolution
Battery: 5000mAh Non-Removable, 15 watt USB Type-C Charger
Screen Modes: Night, Portrait, Photo, Video, 50 MP, Panorama, Slo-mo, Time- lapse, Pro, Live photo, Documents
Sensors: Accelerometer, Ambient light sensor, Proximity Sensor, E-compass, Fingerprint
Samsung Galaxy M35 5G भारत में लॉन्च, इतने डिस्काउंट के साथ, जानें कीमत