Indias Got Latent Controversy: समय रैना ने डिलीट किए 'Indias Got Latent' के सारे एपिसोड, विवाद को लेकर किया चौंकाने वाला पोस्ट

Ankit
3 Min Read


मुंबई: Indias Got Latent Controversy: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा किए गए कमेंट के बाद विवाद बढ़ता ही जा रहा है। लगातार बढ़ रहे विवाद के बीच शो के ऑर्गनाइजर समय रैना ने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं। समय रैना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए मचे बवाल पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके लिए ये सब हैंडल करना मुश्किल हो गया था। इसके अलावा समय ने इस सारे मामले में एजेंसियों के साथ अपना पूरा सहयोग करने की बात भी कही हैं।

यह भी पढ़ें: Sonal Chauhan Pic: एक्ट्रेस Sonal Chauhan ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें 

समय रैना ने किया पोस्ट

Indias Got Latent Controversy: समय रैना ने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘जो कुछ भी हो रहा है, वो मेरे लिए बहुत ज्यादा है। मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो. थैंक्यू।’

6 लोगों के पुलिस ने किए दर्ज बयान

Indias Got Latent Controversy: बता दें कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद को लेकर खार पुलिस ने अब तक 6 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा का भी बयान ले लिया है। अपने बयान में अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने शो के बारे में बताया था कि ये स्क्रिप्टेड नहीं रहता है। शो में जजों को और पार्टिसिपेंट्स को बता दिया जाता है कि आप खुलकर बात करें।

यह भी पढ़ें: New Hyundai Venue Launch Date: जल्द बाजार में आएगी नई Hyundai Venue, लॉन्च से पहले सामने आई पूरी डिटेल 

क्या शो जज करने के लिए मिलते हैं पैसे

Indias Got Latent Controversy: आशीष और अपूर्वा ने कहा था ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जजों को कोई पेमेंट भी नहीं दी जाती है। हालांकि जज शो के कंटेंट को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। इस शो में बतौर दर्शक शामिल होने के लिए टिकट्स लेने पड़ते हैं। टिकट बिक्री से जो पैसे आते हैं वही शो के विनर को दे दिए जाते हैं। समय रैना देश से बाहर हैं इसीलिए पुलिस उनका बयान रिकॉर्ड नहीं कर पाई है। वहीं रणवीर इलाहाबादिया को लेकर खबर थी कि आज पुलिस उनका स्टेटमेंट दर्ज कर सकती है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *