IAS Deputation and Posting in Centrel Government

Ankit
2 Min Read


IAS Deputation and Posting in Centrel Government: नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने हाल ही में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई आईएएस अधिकारियों के नई जिम्मेदारियों में तबादले किए हैं। इस बदलाव में महाराष्ट्र कैडर के 1992 बैच के अधिकारी संजय सेठी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी नीलम शमी राव संभाल रही थीं। नीलम शमी राव, जो मध्य प्रदेश कैडर की 1992 बैच की अधिकारी हैं, अब कपड़ा मंत्रालय की सचिव के रूप में अपनी सेवाएं देंगी।


Read More: PM Modi Speech in Khajuraho: खजुराहो में पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ, कहा- टॉप इकोनॉमी में से एक होगा मध्यप्रदेश 

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अमित अग्रवाल को नई भूमिका सौंपी गई है। उन्हें यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के सीईओ की जगह अब रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मा विभाग का सचिव बनाया गया है।

IAS Deputation and Posting in Centrel Government: हरियाणा कैडर की 1993 बैच की आईएएस अधिकारी नीरजा शेखर को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। अब वह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विशेष सचिव पद से स्थानांतरित होकर औद्योगिक नीति और संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के तहत राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (एनपीसी) की महानिदेशक बनेंगी। यह फेरबदल प्रशासनिक तंत्र को अधिक कुशल और प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *