How will the weather be in Madhya Pradesh today?

Ankit
2 Min Read


भोपाल। MP Weather Update : मध्यप्रदेश के अब मानसून का दौर खत्म होने को है। वहीं कुछ जिलों में मानसून की विदाई के साथ हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर से मानसून के लौटने की घोषणा की है। उज्जैन संभाग के भी कुछ जिलों से मानसून के विदा होने के आसार है। सबसे आखिरी में जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग से विदाई होगी।


read more : PM Kisan 18th Installment Latest News : पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट.. 05 अक्टूबर को पीएम मोदी इस जिले से जारी करेंगे 18वीं किस्त, सीधे किसानों के खाते आएगा पैसा 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे यानी गुरुवार को बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में बूंदाबांदी और गरज-चमक की स्थिति बनेगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी के जिलों में तेज धूप खिलेगी।

 

बता दें कि दिन में धूप के कारण भोपाल सहित अधिकांश जिलों में अभी दिन का पारा मामूली बढ़ेगा, जबकि बादल, बौछारों के स्थान पर तापमान में कुछ कमी रहेगी। हालांकि, रात के तापमान में कुछ कमी आएगी। अलसुबह ओस भी शुरू हो रही है, जिससे अलसुबह के समय गुलाबी सर्दी का अहसास रहेगा। बुधवार को भोपाल में दिन का पारा 35.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *