Contents
नीतू चंद्रा ने ‘मैनियाक’ गाने के खिलाफ क्यों शिकायत की?
नीतू चंद्रा ने गाने में अश्लीलता के आरोप लगाते हुए और महिला सशक्तिकरण को खतरे में डालने के कारण पटना उच्च न्यायालय में शिकायत दर्ज की है।
‘मैनियाक’ गाने में किस-किस का नाम शामिल है?
गाने में गायक योयो हनी सिंह, गीतकार लियो ग्रेवाल, और भोजपुरी गायक रागिनी विश्वकर्मा व अर्जुन अजनबी का नाम शामिल है।
अदालत से नीतू चंद्रा ने क्या अनुरोध किया है?
नीतू चंद्रा ने अदालत से गाने में संशोधन करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।