Home Minister Amit Shah will attend cooperative conference In Bhopal

Ankit
3 Min Read


भोपाल: Sahkari Sammelan In Bhopal: आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान एनडीडीबी और एमपीसीडीएफ के बीच एमओयू साइन होगा। कार्यक्रम में पैक्स व्यवसाय वृद्धि के लिये स्वीकृति ऋण-पत्र वितरित किए जाएंगे। किसान क्रेडिट कार्ड का भी वितरण होगा। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत होने वाले राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में केन्द्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।


यह भी पढ़ें: Govt Employees Retirement Age increased News: सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र अब 65 साल, कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर

दोपहर 12 बजे आयोजित होगा कार्यक्रम

Sahkari Sammelan In Bhopal:  सहकारी सम्मेलन का आयोजन रवीन्द्र सभागार में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में सहकार से समृद्धि के विजन अंतर्गत श्वेत क्रांति 2.0 और मध्यप्रदेश डेयरी विकास परियोजना पर लघु फिल्म प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एवं मध्यप्रदेश डेयरी फेडरेशन के मध्य अनुबंध का निष्पादन भी किया जायेगा। मध्यप्रदेश में सहकारिता तथा पैक्स के व्यवसाय विविधीकरण की दिशा में किये गये प्रयासों की लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा। सी.पी.पी.पी. के तहत मेजेस्टिक ग्रुप मंडीदीप के प्रबंध संचालक श्री विज्ञान लोढ़ा द्वारा पैक्स घाट पिपरिया जिला रायसेन के समिति प्रबंधक भास्कर शर्मा के साथ पूसा बासमती धान के प्रोक्योरमेंट एवं कल्टीवेशन के लिये अनुबंध का निष्पादन किया जायेगा

यह भी पढ़ें: Rewa Road Accident News: 1 की मौत, 12 की हालत गंभीर, तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वाहन को मारी टक्कर 

प्रोजेक्ट ऋण का किया जेगा वितरण

Sahkari Sammelan In Bhopal:  कार्यक्रम में चिन्हित पैक्स के व्यवसाय वृद्धि के लिये स्वीकृत ऋण पत्र भी दिये जाएंगे। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रतलाम द्वारा पैक्स बांगरोद को धर्मकांटा स्थापना के लिये 15 लाख रूपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण होगा। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मंडला द्वारा पैक्स मेंहदवानी को कोदो-कुटकी की ग्रेडिंग प्लांट स्थापना के लिये 60 लाख रूपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण किया जाएगा। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा पैक्स गोगांवा जिला खरगौन को सुपर मार्केट के लिये 1 करोड़ 20 लाख रुपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण होगा।

कार्यक्रम में दुग्ध सहकारी संस्था टीलाखेड़ी जिला भोपाल के सचिव महेश वर्मा को माइक्रो एटीएम और पैक्स सांकलखेड़ा खुर्द के कृषक यश रघुवंशी को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जायेगा। एचपीसीएल सेंट्रल जोन के सीजीएम ए.एस. रेड्डी की उपस्थिति में पैक्स सुसनेर जिला आगर-मालवा के समिति प्रबंधक श्री पुष्पेन्द्र सिंह पेट्रोल पंप आवंटन का एलओआई प्राप्त करेंगे।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *