Hina Khan Bald Look: मुंबई। टीवी की चर्चित एक्ट्रेस हिना खान तीसरे स्टेज के कैंसर से जूझ रही हैं।एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट दे रही हैं। एक्ट्रेस का मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने बाल छोटे करवाने की जानकारी दी थी। कीमोथेरेपी सेशन के समय बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं। वहीं एक्ट्रेस की पॉजिटीविटी और उनका अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। हर कोई उनके इस जज्बे की खूब तारीफ कर रहा है।
Read more: Vedaa Trailer Launch: फिल्म ‘वेदा’ के ट्रेलर लॉन्च पर भड़के जॉन अब्राहम, पत्रकार के इस सवाल पर सुना दी खरी-खोटी, जानें क्या कहा ऐसा…
हिना खान ने पूरी तरह से मुंडवाए अपने बाल
Hina Khan Bald Look: हाल ही में शॉर्ट हेयर कराने के बाद अब हिना खान ने पूरी तरह से अपना बाल मुंडवा लिया है। हिना ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने मुंडवाए हुए बालों को दिखाया है। साथ ही फैंस के सथ अपना स्किन रूटीन भी शेयर किया है। बीती रात हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐड कैंपेन शेयर किया है। वीडियो में वह वाइट कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कलर की टोपी लगाए हुए दिख रही है। इस टोपी को लगाकर हिना अपना सिर ढके हुए नजर आ रही हैं।
‘I am gonna carry this proudly’: Hina Khan on going bald amid battle with breast cancer
Read @ANI Story | https://t.co/y5LFUoIyKC#HinaKhan #Cancer #BreastCancer pic.twitter.com/j2YdQNcVDc
— ANI Digital (@ani_digital) August 1, 2024
Read more: Wayanad Landslide: वायनाड में तबाही का खौफनाक मंजर, भूस्खलन में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए रेत कलाकार ने बनाई कलाकृति
View this post on Instagram