Google Pixel 8a Price : Google Pixel 8a भारत में लॉन्च टॉप स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और जाने क्या है खास Google ने कल रात Pixel 8a लॉन्च करके अपने प्रशंसकों को चौंका दिया। लंबे समय से कहा जा रहा था कि Pixel 8a को अगले हफ़्ते होने वाले Google के I/O इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि, इवेंट से एक हफ़्ते पहले ही फ़ोन लॉन्च कर दिया गया, जिससे इंटरनेट पर हलचल मच गई।
डिज़ाइन के मामले में Google Pixel 8a अपने पिछले मॉडल Pixel 7a से काफ़ी हद तक मिलता-जुलता है, लेकिन इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव भी हैं। फ़ोन में बिल्ट-इन Gemini AI असिस्टेंट है और इसमें कई AI फ़ीचर हैं। Google Pixel 8a के टॉप स्पेसिफिकेशन, फ़ीचर, कीमत और अन्य जानकारी जानने के लिए आगे पढ़ें।
Google Pixel 8a
Display | 6.10-inch (1080×2400) |
Front Camera | 13MP |
Rear Camera | 64MP + 13MP |
RAM | 8 GB |
Storage | 128 GB, 256 GB |
Battery Capacity | 4492mAh |
OS | Android 14 |
Display
Google Pixel 8a में 6.1 इंच की स्क्रीन है जिसमें OLED Actua डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 और 430 ppi है। Google का कहना है कि Pixel 7a की तुलना में Pixel 8a का Actua डिस्प्ले 40 प्रतिशत ज़्यादा ब्राइट है। इसके अलावा, डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz तक है। स्मार्टफोन में 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले भी है। अन्य डिस्प्ले फीचर्स में HDR सपोर्ट और 16 मिलियन कलर के लिए फुल 24-बिट डेप्थ शामिल हैं।
Design
फोन का वज़न 188 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 152.1mm x 72.7mm x 8.9mm है। सामने की तरफ़, गोल किनारों से घिरा सामान्य पंच-होल डिस्प्ले है। पीछे की तरफ़, दो सेंसर वाले मोटे हॉरिजॉन्टल स्ट्रैप के साथ एक अलग कैमरा मॉड्यूल है। बैक पैनल में मैट फ़िनिश और पॉलिश्ड एल्युमीनियम फ्रेम है।
Processor
Google का Tensor G3 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जो की 8 GB LPDDR5x RAM के साथ देखने को मिलेगा। AI के साथ आने वाला यह फ़ोन मे आप Gaming भी कर सकते है, हाल की यह कोई प्रॉपर गेमिंग फ़ोन नहीं है। साथ ही मे Google का यह प्रोसेसर काफी सफल माना जाता है।
Camera
Google Pixel 8a मे अगर केमेरा की बात की जाए तो आगे आपको 13 MP का Front Facing केमेरा देखने को मिल जाएगा। पीछे की बात की जाए तो 64 MP का Main Camera और 13 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा देखने को मिलेगा, दोनों ही googal के AI फीचर्स के साथ आने वाले कैमरा है। Camera Modes की बात की जाए तो आपको Magic Editor, Best Take, and Real Tone for Video जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएगा।
Battery
Google ने इस बार अपने अन्य मोबाइल्स के मुकाबले Pixel 8a मे Battrey Upgrade पर बोहोत बड़ा काम किया है, Google Pixel 8a मे आपको 4,942mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। जिसकी क्षमता लगभग 18 से 20 घंटे की देखने को मिलेगी।
Security and rating update
Google Pixel 8a मे अगर Security की बात की जाए तो 7 साल का OS अपडेट देखने को मिल जाएगा जो, इसी के साथ आपको की सारे सिक्योरिटी ड्रॉप अदसेट भी देखने को मिल जाएगा। Google ने इसबार Pixel 8a को IP67 रेटिंग यानि की डस्ट प्रूफ और वॉटर प्रूफ भी बनाया है।
Gemini Nano AI features on Pixel 8a
- Pixel Recorder transcription : Gemini Nano अब कॉल पर सामने वाले की भाषा को अपनी भाषा मे ट्रांस्लेट कर कर आपको दे सकता है, वो भी ऑन कॉल पर।
- Gboard Smart Replies : Gemini Nano अब आपके किसी भी email और मेसेज का रिप्लाय अपने आप दे सकता है।
- Talkback image description : Talkback, the accessibility feature अब आपके मोबाइल मे किसी भी छवि का विस्तृत विश्लेषण भी देख सकता है।
Google Pixel 8a Price In India
भारत में Google Pixel 8A की कीमत ₹52,999 से शुरू होती है। यह 13 जून, 2024 तक भारत में Flipkart पर सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है।