Google Pixel 8A Feature and Specification : Google Pixel 8a स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसका लुक देखने में काफी शानदार और इम्प्रेसिव है। लुक के साथ साथ इस फोन Google Pixel 8A में कई शानदार फीचर्स, बेमिशाल कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ साथ एक अच्छा प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा
Google Pixel 8A Feature and Specification
जो इस स्मार्टफोन Google Pixel 8A की रोनक में चार चांद लगा देगा। इसमें आपको 64MP का Camera, 120Hz OLED डिस्प्ले और Tensor G3 चिपसेट दिया है आगे आपको Google Pixel 8A की Price और फीचर्स के बारे में जानकारी दे दी गयी है तब तक के लिये बने रहिये हमारे साथ।
Google Pixel 8a Price in India
इस फोन की कीमत की बात करें तो आपको बता दें की इसकी शुरुआती कीमत 52,999 रुपये नियत की गई है इसमें आपको 128GB Inter Storage भी मिलती है वहीं इसके दुसरे मॉडल 256GB स्टोरेज वाले मॉडेल की PRice 59,999 रुपये नियत की गई है जिसे आप Online Platform Flipkart पर जाकर इसका प्रीऑर्डर कर सकते है इसकी बिक्री 14 मई 2024 को प्रात: 6:30 AM पर शुरू कर दी जायेगी।
Google Pixel 8a Camera
आगामी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 64MP का Main Camera जो 8x Super Res Zoom Optical और इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ पेश किया गया है इसमें 13MP ultra-wide Camera जो 120-डिग्री फील्ड व्यू को कैच करेगा और आपकी प्रत्येक फोटो को यादगार बनाने में सहायक होगा। क्योंकि कैमरा ही प्रत्येक स्मार्टफोन का सबसे खाश और आवश्यक पार्ट होता है
और इस स्मार्टफोन Google Pixel 8a में आपको काफी अच्छा और जबरदस्त रेजोलूसन वाला कैमरा देखने को मिलेगा। फोन मे कई जबर्दस्त फीचर को शामिल किए गए है जैसे Magic Editor, Audio Magic Eraser और Best Take शामिल है इस फोन में Ultra HDR mode दिया है।
Google Pixel 8a Specifications
फोन में 6.1-inch की Full HD Support OLED डिस्प्ले दी गयी है जो 120Hz का रिफ्रेश रेट्स, 1400 Nits HDR ब्राइटनेस, 2000 Nits पीक ब्राइटनेस के साथ लोन्च किया गया है जो यूजर्स को काफी पसन्द आयेगा । इसके अलावा इस स्मार्टफोन को किसी भी प्रकार की दुर्घटना का शिकार होने से बचाने के लिये इसमे Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन परत दी है जो इस फोन को कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान करने में सहायक होगी।
Google Pixel 8a Process
Google Pixel 8a को रन करने के लिए Google Tensor G3 चिपसेट का उपयोग किया है यह 8GB LPDDR5X RAM के साथ पेश किया गया है जिसमे आपको 128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा फोन की स्टोरेज को माईक्रो एसडी कार्ड की मदद से भी बढाये जाने की उम्मीद की जा सकती है।
Google Pixel 8a Battery Capacity
इस फोन में भी आपको अन्य फोन की तरह ही अच्छी Battery देखने को मिलेगी। Google Pixel 8a में 4492 mAh की शक्तिशाली Battery दी गई है जो फास्ट वायर चार्जिंग और Wireless Qi चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि फोन एक बार फुल चार्ज होने पर 24 घंटे से 72 घंटे तक सुचारू रूप से कार्य कर सकता है।
Google Pixel 8a वॉटरप्रूफ है या नहीं?
आपको बताते हुये खुशी हो रही है कि गूगल के इस स्मार्टफोन में वॉटरप्रूफ फैसिलिटी देखने को मिलेगी और इस फोन Google Pixel 8a की IP Rating 67 है। इस फोन को पूरी तरह से वॉटरप्रूफ सुरक्षा प्रदान करायी गयी है। अतः कहा जा सकता है कि Google Pixel 8a एक वाटरपू्र फैसिलिटी से लैस स्मार्टफोन है।
Conclusion
दोस्तो, आज के इस लेख में आपको Google Pixel 8A Feature and Specification के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप यह Smartphone लेने की योजना बना रहे है तो बहुत अच्छी बात है। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com से जुडे रहे।
Related