Gold Silver Price Today : सोना-चांदी के दामों मे आया बड़ा भूचाल, इतने रुपए की हुई बढ़ोतरी

Ankit
3 Min Read
Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today : आज 21 अप्रेल, रविवार के दिन सोने-चांदी के दामों मे बढ़ोतरी जारी देखने को मिल रही है। सप्ताह के अंतिम दिन आज सोना चांदी के दामों मे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कल यानि की शनिवार के दिन सोने का दाम 73302 रुपये प्रति 10 ग्राम देखने को मिला था, जो आज रविवार को 73333 रुपये हो गया है।

Gold Silver Price Today

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक शनिवार के मुकाबले रविवार को सोने चांदी (Gold Silver Price Today) के दामों मे तक्रीबन्द 31 रुपये की दामों मे बढ़त देखने को मिली है, वही अगर चांदी की बात की जाए तो 83213 से बढ़कर 83450 रुपये हो हो गई है।

आज के 22 केरेट सोने के दाम

भारतीय सर्राफा बाजार की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक 995 की शुद्धता के सोने का दाम 73039 रुपये प्रति 10 ग्राम देखने को मिला है। वही अगर 916 यानि की 22 केरेट सोने के दाम की बात की जाए तो प्रति 10 ग्राम के 67173 रुपये देखने को मिल है।

आज के ताजा सोना-चांदी के दाम

शहर का नामसोने के दाम (24 केरेट)चांदी का दाम
दिल्ली 63,970 86000
मुंबई63,82086000
अहमदाबाद63,970 86000
कोलकत्ता63,820 86000
चेन्नई63,28589,500
Gold Silver Price Today

22 केरेट और 24 केरेट मे क्या होता है अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

घर बैठ कर जाने आज के ताजा दाम

सोना-चांदी के आज के ताजा दाम जानने के लिए अब आपको कही पर जाने की या कही पर भी सार्क करने की जरूरत नहीं है, आप सोने व चांदी के दाम सिर्फ एक मिस्ड कॉल से भी जान सकते है। जीहाँ 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे.

HomePageClick Here
Latest Rates Click Here
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *