Gold Price Today: एक झटके में गिरे सोने के भाव नवरात्रि में हुआ सस्ता जाने ताजा सोने के भाव

Ankit
3 Min Read


Gold Price Today :- अगर आप भी इन दिनों गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बता दे कि यह गिरावट पिछले 30 सालों में सबसे ज्यादा रही है. अप्रैल 2024 में सोना जहां अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था, अब सोने की कीमतों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है. आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

सोने की कीमत से निवेशक हुए काफी खुश

हमारे देश में अधिकतर लोगों को गोल्ड में निवेश करना काफी पसंद होता है. इसका मुख्य कारण है कि इसकी कीमतों में लगातार इजाफा होता रहता है. पिछले कुछ दिनों से गोल्ड की कीमतों में कमी दर्ज की गई है, इसके कई प्रमुख कारण माने जा रहे हैं. जिसमें मिडल ईस्ट में तनाव कम होना, अमेरिकी डॉलर का मजबूत होना और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में कमी आदि प्रमुख कारण है.

Gold Price Today

क्यों सोने की कीमतो में आई कमी

अगर आप भी गोल्ड में निवेश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो अब आपके पास शानदार मौका है. क्योंकि आप कम कीमत पर गोल्ड को परचेस कर कर भविष्य में इसे मुनाफा कमा सकती है. जल्द ही शादी विवाह के सीजन की भी शुरुआत हो जाएगी, इस दौरान हो सकता है कि फिर से गोल्ड की कीमतों में इजाफा देखने को मिल जाए.

यह भी पढ़े:- जोरदार फीचर्स और कमाल के डिजाइन के साथ लॉंच हुआ Redmi का ये धाँसू स्मार्टफोन जाने डिटेल्स

Gold Price Today

ऐसे में आप गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. सोने की कीमतों में गिरावट से सोना कारोबारी को नुकसान हो सकता है, क्योंकि उन्होने जो स्टॉक रखा हुआ है उसे कम कीमत पर सेल करना पड़ सकता है. जिस वजह से उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. सोने के आयात पर खर्च कम होने से देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव भी कम हो रहा है


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *