Gold Price:- आप भी गोल्ड में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर सुनकर आप काफी खुश होने वाले हैं. बता दे की सोने को भारतीय संस्कृति और अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. अब अचानक ही गोल्ड की कीमतों में पिछले 30 सालों की तुलना में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. आज की इस खबर में हम आपको गोल्ड की वर्तमान कीमतों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
गोल्ड में निवेश करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर
जैसा की आपको पता है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने की कीमतों में वृद्धि देखने को मिल रही थी, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 77000 को पार कर गई थी. अब खबरें सामने आ रही है कि पिछले 30 सालों की तुलना में अचानक गोल्ड की कीमतों में 5 से 7% तक की गिरावट दर्ज की गई है. गोल्ड की इन कीमतों से देश के कोने-कोने में रहने वाला व्यक्ति प्रभावित हुआ है.
अचानक दर्ज की गई गोल्ड की कीमतों में इतनी कमी
इसकी मुख्य वजह वैश्विक आर्थिक स्थिति को माना जा रहा है, दुनिया भर में आर्थिक अनिश्चित बनी हुई है. जिस वजह से निवेशक केवल सुरक्षित निवेश और ही अपना रुख कर रहे हैं.केंद्रीय बैंक की नीतियों की वजह से भी गोल्ड की कीमतों में अचानक कमी दर्ज की गई है, बता दे की विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों की तरफ से अपनाई गई नीतियों का असर सोने की कीमतों पर भी सीधा-सीधा दिखाई दिया है.
यह भी पढ़े:- 2 मिनट में मिलेगा फोन पे पर्सनल लोन ऐसे करे अप्लाई
Gold Price जाने ताज़ा भाव
त्यौहारी सीजन के बाद सोने की मांग में अचानक कमी दर्ज की गई, इस वजह से भी कीमतों में इतना उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.अगर आप भी गोल्ड में निवेश करने का मन बना रहे थे तो आपके पास एक शानदार मौका है क्योंकि अचानक से गोल्ड की कीमतों में 5 से 7% की कमी दर्ज की गई है. जल्द ही दीपावली का पावन पर्व भी शुरू होने वाला है, ऐसे में फिर से गोल्ड की कीमतों में जल्द ही वृद्धि भी देखने को मिल सकती है.