बालाघाट: Balaghat News : मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर 5 करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। इस ठगी में ‘पे-टू-पे फाउंडेशन’ नामक संस्था के लोग मल्टीलेवल मार्केटिंग (MLM) के जरिए लोगों से 550 रुपये की रसीद कटवाकर सदस्य बनाते थे। इसके बदले में बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये और उपहार देने का वादा किया जाता था। साथ ही, दुर्घटना होने पर मुआवजा देने का झांसा भी दिया जाता था। Beti Bachao Yojana Fraud
Read More : CG Ki Baat: छापे पर सियासी भूचाल.. क्या हंगामे से गलेगी दाल? ईडी के छापों पर क्यों बरपा है सियासी हंगामा, देखें रिपोर्ट
ठगी का तरीका
Beti Bachao Yojana Fraud: आरोपी देशभर में 550 रुपये की रसीद कटवाकर लोगों को सदस्य बनाते थे। बेटी की शादी में 1 लाख रुपये और अन्य उपहार देने का आश्वासन दिया जाता था। आरोपी MLM पद्धति अपनाकर 17 लेवल तक का चेन सिस्टम बनाते थे। हर नए सदस्य को जोड़ने पर 40 रुपये कमीशन का लालच दिया जाता था।अंतिम स्तर तक पहुंचने पर 1 करोड़ रुपये के कमीशन का झांसा दिया जाता था।
Read More : Dantewada News : नाबालिग को अश्लील वीडियो दिखा रहा था मुस्लिम युवक, स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात
Beti Bachao Yojana Fraud: वारासिवनी पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि संस्था का अध्यक्ष अभी फरार है। पुलिस के अनुसार, बालाघाट में 14 हजार और देशभर में 93 हजार से अधिक लोगों से इस फर्जी योजना के नाम पर लगभग 5 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की गई है। इस मामले का खुलासा वारासिवनी निवासी रंजीता फुलमारी की शिकायत के बाद हुआ। रंजीता ने स्वयं 25 सदस्य बनाए थे, लेकिन संदेह होने पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
“बेटी बचाओ योजना” के नाम पर ठगी कैसे की गई?
आरोपी 550 रुपये की रसीद कटवाकर लोगों को सदस्य बनाते थे और बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये देने का झूठा वादा करते थे।
“पे-टू-पे फाउंडेशन” नामक संस्था का ठगी का तरीका क्या था?
संस्था मल्टीलेवल मार्केटिंग (MLM) के जरिए लोगों को 17 लेवल की चेन सिस्टम में जोड़ती थी और प्रति सदस्य 40 रुपये का कमीशन देने का वादा करती थी।
“बेटी बचाओ योजना” के नाम पर कितने लोगों से ठगी की गई?
देशभर में 93 हजार से अधिक लोगों से करीब 5 करोड़ रुपये की ठगी की गई है।
“बेटी बचाओ योजना” के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों पर क्या कार्रवाई हुई?
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि संस्था का अध्यक्ष फरार है।
“बेटी बचाओ योजना” में निवेश करने वाले लोगों को क्या करना चाहिए?
जिन लोगों ने इस योजना में पैसे जमा किए हैं, उन्हें तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।