नई दिल्ली : Firing at AP Dhillon Home: पिछले कुछ समय से पंजाबी संगीत इंडस्ट्री से जुड़े लोगों पर कई बार हमले हो चुके हैं। इसी बीच एक और मशहूर रैपर-सिंगर के घर पर फायरिंग की गई है। इस घटन के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। यह हमला सिंगर-रैपर एपी ढिल्लों के कनाडा के वैंकूवर में स्थित घर के बाहर हुआ है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : Union Cabinet Meeting Decision : अब बढ़ेगी किसानों की आय, केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए सात अहम फैसले, देखें यहां
इस गैंगस्टर ने ली जिमेदारी
Firing at AP Dhillon Home: एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि यह फायरिंग विक्टोरिया आइलैंड पर एपी ढिल्लों के बंगले के बाहर हुई है। इस पोस्ट में रोहित गोदारा ने दोनों फायरिंग घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि, 1 सितंबर की रात को विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो में फायरिंग की घटनाएं हुई थीं। इस चौंकाने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
Breaking! Gun Shots Fired Outside Indian-Canadian Singer AP Dhillon’s Residence, Reports#apdhillon
— FilmiBeat (@filmibeat) September 2, 2024