FIR Against Rahul Gandhi: नई दिल्ली। बाबा साहेब अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान के बाद बीते गुरुवार को संसद में हुई धक्कामुक्की मामले में कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है। वहगीं, अब इस मामले को लेकर आज देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करने जा रही है।
Read more: Weather Update Today: हाड़ कांपने वाली ठंड के बीच अगले तीन दिनों तक बारीश की चेतावनी! मौसम विभाग ने इन हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट
राहुल गांधी पर बीजेपीने लगाए गंभीर आरोप
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का विरोध भी करेगी। बता दें कि, राहुल गांधी पर बीजेपी सांसदों को धक्का मारने का आरोप लगा है। दिल्ली में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।बीजेपी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत देकर उन पर संसद परिसर में धक्का-मुक्की के दौरान शारीरिक हमला और उकसावे में शामिल होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही बीजेपी ने हत्या के प्रयास और अन्य आरोपों के तहत राहुल गांधी को आरोपित करने की मांग की थी।
Read more: CG Assembly Winter Session Last Day: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन आज, धर्मांतरण, ऑनलाइन ठगी समेत 59 मुद्दों पर होगी चर्चा
इन धाराओं में मुकदमा दर्ज
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी संसद मार्ग थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत सौंपी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कार्य), 131 (आपराधिक बल प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत FIR दर्ज की गई।
FIR संसद में हुई धक्कामुक्की और अनुशासनहीनता के आरोपों के आधार पर दर्ज की गई है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विवाद भी शामिल है।
यह घटना उस समय हुई जब बाबा साहेब अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान को लेकर विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके दौरान कथित धक्कामुक्की हुई।
कांग्रेस ने इस मामले को लोकतंत्र और विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास बताया है। इसके खिलाफ आज देशभर के जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था कि आजकल बाबा साहेब आंबेडकर का नाम लेना फैशन बन गया है। उन्होंने कहा था, “अभी एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात बार स्वर्ग मिल जाता।”