Finance Minister Issued Orders to Reduce Price of Fuel

Ankit
3 Min Read


इस्लामाबादः Latest Update on Petrol Diesel Price किसी भी वस्तु की कीमत में बढ़ोतरी की खबर आम आदमी के लिए बड़े झटके से कम नहीं होती है। एक ओर जहां खाद्य पदार्थों के दामों ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी आग लग गई है। आम आदमी अब राहत की उम्मीद कर रहा है। इसी बीच अब पाकिस्तान की जनता को सरकार ने बड़ी राहत दी है। वहां सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी कटौती करने का ऐलान किया है। सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 1.86 रुपए और डीजल के भाव में 3.32 रुपए कम करने का आदेश जारी किया है। महंगाई की ताबड़तोड़ मार झेल रहे पाकिस्तान की जनता सरकार से इस फैसले पर खुशी जताई है।


Read More : कल से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे शुक्र, अचानक होगा धन का लाभ 

Latest Update on Petrol Diesel Price भारत समेत एक अन्य देशों में कई महीनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रहते हैं, लेकिन पाकिस्तान की सरकार हर 15 दिनों में ईंधन के दामों की समीक्षा करती है और नई कीमत जारी करती है। हाल में हुई समीक्षा और कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते सरकार ने अपने देश में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में 1.86 रुपए और डीजल के भाव में 3.32 रुपए कम हो गए हैं। सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल की कीमत 261 रुपए से घटकर 259 रुपए 10 पैसे हो गई है। वहीं डीजल 266 रुपए 07 पैसे हो गई है।

Read More : Katni Latest News Today : कटनी जिले को बड़ी सौगात..1066 करोड़ रुपए से अधिक विकास एवं निर्माण कार्यों का करेंगे शुभारंभ 

गौर करने वाली बात यह है कि कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में मंहगाई चरम पर है। रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम तो बढ़ ही रहे हैं। साथ ही साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। भारत की तुलना में वहां ईंधन की कीमत दो गुनी है। यही वजह है कि पाकिस्तानी जनता सरकार से लगातार राहत मिलने की उम्मीद कर रही है। ऐसे में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आने से वहां की जनता की बड़ी राहत मिली है। जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *