Film Lottery First Look : मोस्ट अवेटेड फिल्म लॉटरी का फर्स्ट लुक आउट, माही श्रीवास्तव ने ढाया कहर

Ankit
4 Min Read


मुंबई : Film Lottery First Look : निर्माता रत्नाकर कुमार की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म लॉटरी फर्स्ट लुक आज आउट हो गया है। जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का स्वैग देखने को मिल रहा है। इस फिल्म माही श्रीवास्तव के साथ टीवी व बॉलीवुड फिल्म जगत में अपने अभिनय का लोहा बनवा चुके मशहूर अभिनेता अनिल रस्तोगी नजर आने वाले हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक में माही श्रीवास्तव एक दम ही दमदार लुक में नजर आ रही है। वे फुल ब्लैक पैंट और हुडी टीशर्ट पहने हुए दिखाई दे रही है। वहीं वे दुबई की एक लग्जरी कार के बैक साइड से टिक के खड़ी हुई है, आंखों पर चश्मा लगाए दो चोटियों के साथ उनका लुक देखते ही बन रहा है। फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर लग रहा है कि, ये फिल्म माही श्रीवास्तव के कैरियर को एक अलग मुकाम तक ले जाएगी।
इस फिल्म को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि, आज हमने लॉटरी का फर्स्ट लुक आउट कर दिया है। जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहा हैं।


यह भी पढ़ें : Railways with MPs : बिलासपुर में रेलवे पर फूटा सांसदों का गुस्सा.. बताया, ‘प्रस्ताव का जवाब तक नहीं मिलता, पूरे तो होते ही नहीं’.. राज्यमंत्री ने की अध्यक्षता

अनिल रस्तोगी ने कही ये बात

Film Lottery First Look :  अनिल रस्तोगी ने कहा कि, जब रत्नाकर कुमार जी ने मुझे इस फिल्म ऑफर दिया तो मैंने झट से हां कर दी क्योंकि एक अभिनेता के तौर पर ऐसी कहानियां हर रोज किसी अभिनेता के पास नहीं आती है। जो दर्शकों को हर एक इमोशन दिखा सके।

माही श्रीवास्तव ने कहा कि लॉटरी के फर्स्ट लुक में मेरा अब तक का एक दम हटके किरदार दर्शकों को देखने को मिल रहा है। फर्स्ट लुक देखकर जितना दर्शक उत्साहित है उतनी ही मैं भी हूँ। मैं रत्नाकर सर का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका दिया। मैं दर्शकों से यही कहूंगी कि ये फिल्म आपको एक अलग ही फिल देने वाली है। क्योंकि इसकी कहानी जरा हटके है बॉस।

लॉटरी के फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया में तरह तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने लिखा कि पहली बार कुछ नया देखने को मिला बदलाव देख के बहुत ही अच्छा लगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि लग रहा है कि भोजपुरी कुछ अलग अलग होने वाला है। किसी ने नाइस तो किसी ने फर्स्ट लुक को अमेजिंग बताया है।

यह भी पढ़ें : Paris Paralympic 2024: भारत के खाते में आया एक और गोल्ड, प्रवीण कुमार ने पदक जीतकर रचा इतिहास 

ये कलाकार आएंगे नजर

Film Lottery First Look :  वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी के बैनर तले बन रही निर्माणाधीन फिल्म लॉटरी के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह निर्माता निवेदिता कुमार, निर्देशक धीरू यादव, स्पेशल धन्यवाद कुलदीप श्रीवास्तव, राइटर धर्मेंद्र सिंह, म्यूजिक शाहिद खान और धीरू यादव, लिरिक्स राजेश मिश्रा, डीओपी समीर सय्यद, राजन वर्मा(दुबई), प्रिंस कुमार सिंह(दुबई ) एडिटर सनी सिंह, बैक ग्राउंड म्यूजिक डीजे भरली,मिक्सिंग इंजीनियर सरोज शर्मा, डीआई निमेष चौधरी, एक्शन इकबाल सुलेमान का है। वही फिल्म में माही श्रीवास्तव, अनिल रस्तोगी, संजय पांडे, विनीत विशाल, सुकेश आनंद, संदीप यादव, काजल त्रिपाठी, महेश आचार्य, सोनाली मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, सीमा मोदी, बृजमोहन यादव, योगेश पांडेय, सोनू कुमार सहित कई कलाकार हैं।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *