Fight Video Viral: टोल कर्मियों और बस ड्राइवर के बीच हुई मारपीट, करीब डेढ़ घंटे तक नेशनल हाईवे रहा जाम, देखें वीडियो…

Ankit
2 Min Read


Fight Video Viral: गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में टोल कर्मियों और बस के ड्राइवर के बीच विवाद का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान यात्री बसें खड़ी रही और टोल प्लाजा पर जमकर विवाद होता रहा। बता दें कि यह किसी दंगल की तस्वीर नहीं है। बल्कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों और बस ड्राइवर के बीच जो जमकर विवाद हुआ उसकी यह तस्वीरें हैं।


Read more: MP High Court: HC के ​जज ने जिला कलेक्टर को जमकर लगाई फटकार, कहा– मजाक बनाकर रखा है… 

बता दें कि इस दौरान बस का स्टाफ और टोल प्लाजा कर्मियों के बीच जमकर विवाद हुआ। रात्रि में करीब 1:00 बजे बीनागंज के पास टोल प्लाजा पर यह विवाद हुआ। भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। और दोनों पक्षों के बीच जमकर झूमाझटकी व मारपीट तक मामला पहुंचा। बसों में जो सवारियां बैठी थी वह घंटों तक परेशान होती रहीं। नेशनल हाईवे पर वाहन न निकल पाने के कारण जाम लग गया। करीब डेढ़ घंटे तक नेशनल हाईवे पर वाहन जाम में फंसे रहे। बसें भी खड़ी रही यात्री परेशान होते रहे।

Read more: इन 5 राशियों की लगेगी जबरदस्त लॉटरी, धन में होगी बेतहाशा वृद्धि, करियर में बनेंगे लाभ के योग… 

Fight Video Viral: पुलिस भी मौके पर पहुंची काफी देर समझाइस के बाद वाहनों को हटाया जा सका। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस आखिर क्या शिकायत दर्ज करती है। दोनों पक्षों में से किसकी गलती है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर क्लियर हो सकेगा।

 

 

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *