Extradition of Tahawwur Rana Live Update: मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकी हमले में आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। उसे विशेष विमान के जरिए भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राणा को लाने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और खुफिया एजेंसी रॉ की संयुक्त टीम अमेरिका गई थी।
Read More: Reciprocal Tariffs Banned News: विश्व को राहत तो चीन पर आफत, ट्रम्प ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर लगाई 3 महीने की रोक, पढ़ें पूरा अपडेट
तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण
सूत्रों के मुताबिक, राणा को भारत लाने के बाद सीधे NIA कार्यालय ले जाया जाएगा, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। इसके बाद उसे अदालत में पेश किए जाने की संभावना है। पेशी के बाद उसे तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है। दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर NIA मुख्यालय तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
Extradition of Tahawwur Rana Live Update: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर आज गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बीच उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी शामिल रहे।
शाह का तत्कालीन सरकार पर निशाना
गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि राणा का प्रत्यर्पण भारत सरकार के लिए एक बड़ी कूटनीतिक सफलता है। शाह ने लिखा, “जिन देशों में आतंकी हमले हुए, वे तहव्वुर राणा को वापस लाने में नाकाम रहे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने यह संभव कर दिखाया है। यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।”
Read Also: #SarkarOnIBC24: वक्फ पर घमासान, फिर हिंदू-मुसलमान! कश्मीर से बंगाल तक जारी है बवाल!
Extradition of Tahawwur Rana Live Update: तहव्वुर राणा पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर 2008 में मुंबई में हुए हमलों की साजिश रचने का आरोप है। इस हमले में 166 लोगों की जान गई थी। अब इस प्रत्यर्पण के बाद राणा से जुड़े कई राज उजागर होने की उम्मीद है।
#WATCH | Outside visuals from the National Investigation Agency headquarters in Delhi
Today, 26/11 Mumbai attack accused Tahawwur Rana will arrive in India after being extradited from the US pic.twitter.com/UCtDsCUHJJ
— ANI (@ANI) April 10, 2025
1. तहव्वुर राणा कौन है और उस पर क्या आरोप हैं?
तहव्वुर हुसैन राणा एक पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। उस पर लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर 2008 के मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है, जिसमें 166 लोगों की जान गई थी।
2. उसे अमेरिका से भारत क्यों लाया जा रहा है?
भारत ने तहव्वुर राणा के खिलाफ प्रत्यर्पण की मांग की थी। अमेरिकी अदालत ने भारत की अपील को मंजूर किया और अब उसे विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है ताकि उस पर आतंकवाद से संबंधित मामलों में कानूनी कार्यवाही हो सके।
3. राणा को भारत लाकर सबसे पहले क्या किया जाएगा?
राणा को भारत लाने के बाद सीधे NIA कार्यालय ले जाया जाएगा। वहाँ उससे पूछताछ की जाएगी और फिर अदालत में पेश किया जाएगा। संभावना है कि उसे तिहाड़ जेल में भेजा जाएगा।