Extra Marital Affair Movies: बॉलीवुड फिल्मों में जहां प्यार, तकरार और दुश्मनी की कहानी को बहुत खूबसूरती से पर्दे पर दर्शाया जाता है, वहीं कई फिल्में एक्ट्रा मैरिटल अफेयर पर भी बनाई गई है। बॉलीवुड ने इस मुद्दे पर कई फिल्में बनाई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही या तो तहलका मचा दिया। इन एक्स्ट्रा मैरिटल के साथ ही फिल्मों में इंटीमेट सीन भी भर-भरकर दिखाए गए हैं। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की बात करें तो तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर यह फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की सीक्वल है।
Read More: Poonam Pandey Bold Video: रिवीलिंग आउटफिट में पूनम पांडे ने कराया हॉट फोटोशूट, बोल्ड अवतार देख उड़े होश, शेयर किया
हसीन दिलरुबा- तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी को दर्शाती है। फिल्म में रानी का अपने ही पति के छोटे भाई के साथ संबंध बन जाता है। साल 2021 में बनी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी थी। हाल ही में इसका दूसरा पार्ट ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ रिलीज हुआ है। इस फिल्म में तापसी पन्नू का हॉट अवतार देखे को मिला है।
मर्डर- इमरान हाशमी और मल्लिका शेहरावत स्टारर फिल्म ‘मर्डर’ एक थ्रिलर फिल्म है, जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी को दर्शाती है। फिल्म में इमरान और मल्लिका ने जबरदस्त इंटीमेट सीन दिए हैं। वहीं फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हैं। यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी।
वन नाइट स्टैंड- सनी लियोनी स्टारर फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ एक मैरिड कपल की कहानी है, जो अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं होते हैं। इस बीच दोनों एक बिजनेस ट्रिप पर निकलते हैं, जहां पति की मुलाकात दूसरी महिला से होती है। इस बीच दोनों को एक-दूसरे पर क्रश हो जाता है और दोनों एक रात साथ में बिताते हैं। फिल्म में सनी लियोनी ने काफी इंटीमेट सीन दिए हैं, जिन्हें आप परिवार के साथ बिल्कुल न देखें।
रुस्तम- एक्स्ट्रा मैरिटल फिल्मों की बात करें तो ‘रुस्तम’ का नाम जरूर आएगा। अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज की ये फिल्म असल कहानी पर बेस्ड है, जिसमें पति के गैरमौजूदगी में उसी के दोस्त के साथ पत्नी के अफेयर को दिखाया गया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।