Encounter of Gangster Sonu Matka

Ankit
2 Min Read


नई दिल्ली। Encounter of Gangster Sonu Matka : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेरठ में एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश सोनू मटका को ढेर कर दिया है। सोनू मटका वह अपराधी था, जिसने दिवाली की रात दिल्ली के शाहदरा में चाचा-भतीजे को गोली मारकर सनसनी फैला दी थी। पुलिस को उसकी गतिविधियों की जानकारी मेरठ के टीपी नगर इलाके से मिली थी। इसके बाद शनिवार तड़के पुलिस टीम ने उसे घेर लिया।


read more : One Nation-One Election Bill : मोदी सरकार ने कस ली कमर.. सोमवार को लोकसभा में पेश होगा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल, जानें अगर लागू हुआ तो सरकार का कितना बचेगा पैसा? 

Encounter of Gangster Sonu Matka : बताया जा रहा है कि आरोपी और पुलिस टीमों में मेरठ के बागपत रोड पर करीब 12 राउंड फायरिंग हुई। सोनू ने दिल्ली में चाचा-भतीजा की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी के फरार होने के बाद उस पर 50 हजार का इनाम रखा था।

 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पता चला था कि आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के टीपी नगर इलाके में छिपा है। पुलिस ने विशेष ऑपरेशन चलाया, जिसमें यूपी एसटीएफ की मदद भी ली गई। शनिवार अलसुबह इलाके की घेराबंदी की गई थी। इसी दौरान सोनू मटका ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। कई राउंड की फायरिंग हुई, इसी दौरान आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *