Employees Fire Order: दिग्गज ऑटोमोटिव और टेक्नोलॉजी कंपनी बॉश 7 हजार कर्मचारियों की छटनी करने जा रही है। कर्मचारियों की कटौती जर्मनी के अपने प्लांट्स में करनेवाली है। इसकी जानकारी कंपनी के सीईओ स्टीफन हार्टुंग ने दी। हार्टुंग ने कहा कि, कंपनी पूरी दुनिया में नौकरी कम करने पर जोर दे रही है।
Read More: #SarkarOnIBC24 : शंभू बॉर्डर पार.. किसानों का ‘यलगार’, MSP की मांग… सियासी घमासान
नौकरी से निकाले जाएंगे 7 हजार कर्मचारी
बता दें कि, कंपनी के इस कदम से जर्मनी में 7 हजार लोगों पर बेरोजगारी का संकट आ सकता है। फिलहाल ये ऑटोमोटिव सेक्टर में होगा। सीईओ स्टीफन हार्टुंग के अनुसार, कंपनी ने साल 2023 में 98 बिलियन यूएस डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया था। इस साल बिक्री पर रिटर्न पिछले साल के 5 प्रतिशत की तुलना में 4 प्रतिशत होने की उम्मीद है, 2026 तक 7 प्रतिशत का लक्ष्य है।
Read More: New Kendriya Vidyalaya In CG : छत्तीसगढ़ में शुरू होंगे चार नए केंद्रीय विद्यालय, सीएम साय ने जताया पीएम मोदी का आभार
हार्टुंग ने कहा कि, “बॉश 2024 में अपने आर्थिक लक्ष्यों को हासिल नहीं करेगा, फिलहाल, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि हमें अपने स्टाफिंग संसाधनों को और समायोजित करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, इन नौकरियों में कटौती के बावजूद कंपनी आयरिश कंपनी जॉनसन कंट्रोल्स का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है। कहा जाता है कि यह कंपनी का अपने इतिहास में सबसे बड़ा अधिग्रहण है, बॉश का लक्ष्य इस अधिग्रहण के माध्यम से हीट पंप और एयर कंडीशनिंग उद्योग में अपनी स्थिति मजबूत करना है, जिसकी लागत 8 बिलियन डॉलर हो सकती है।
Read More: Husband kidnapped wife’s lover: पति ने किया पत्नी के प्रेमी का अपहरण! प्राइवेट पार्ट काटने की दी थी धमकी, पत्नी ने किया खुलासा
रिपोर्ट के मुताबिक, इन नौकरियों में कटौती के बावजूद कंपनी आयरिश कंपनी जॉनसन कंट्रोल्स का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है. कहा जाता है कि यह कंपनी का अपने इतिहास में सबसे बड़ा अधिग्रहण है, बॉश का लक्ष्य इस अधिग्रहण के माध्यम से हीट पंप और एयर कंडीशनिंग उद्योग में अपनी स्थिति मजबूत करना है, जिसकी लागत 8 बिलियन डॉलर हो सकती है.