नई दिल्ली। Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ बीते कई हफ्तों से रिलीज को लेकर विवादों में घिरी हुई थी। वहीं अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को हरी झंडी दे दी है। अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर दी है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा- “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है, हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे। आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद।”
Read More: Govt of India Stand on Kashmir: ‘कश्मीर भारत का था और भारत का ही रहेगा, कोई नहीं बदल सकता हमारा रुख’.. मोदी सरकार ने फिर भरी हुंकार
दरअसल, कंगना रनौत स्टारर ये फिल्म बीते 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को लेकर विरोध भी देखने को मिला था। कई सिख समुदाओं ने इस फिल्म को लेकर विरोध जताया था। साथ ही हरियाणा चुनावों से पहले इस फिल्म को रिलीज करने पर भी कई तरह के खतरे मंडरा रहे थे। इन्ही सब विवादों के चलते फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया था। इसके बाद फिल्म सेंसर बोर्ड में लंबे समय तक अटकी रही। अब फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है और जल्द ही सिनेमाघरों में दस्त देने के लिए तैयार है।
Read More: Karwa Chauth Vrat History : कैसे हुई थी करवा चौथ की शुरूआत? सबसे पहले किसने और किसके लिए रखा था यह व्रत, जानें क्या है इसका इतिहास…
Emergency Release Date: बता दें कि, मूवी इमरजेंसी में कंगना, देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं। एक्टिंग के साथ उन्होंने ये मूवी डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी की है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी जैसे कई कलाकार भी अहम रोल में दिखेंगे।
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने ट्वीट किया, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है, हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे। आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद।” pic.twitter.com/TGnGF68eyq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2024