Emergency 2nd Trailer: बीजपी सांसद और बॉलीवुड की क्वीन कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ का सेकंड ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में इमरजेंसी लगाने के बाद देश में मची उथल-पुथल को दिखाया गया है। इस दौरान इंदिरा गांधी ने कौरवों के खिलाफ युद्ध का विगुल बजाया है। इंदिरा गांधी के रोल में दिखीं कंगना पर चौतरफा हमले होते हैं। फिल्म का ये ट्रेलर देख फैंस कंगना रनौत के दीवाने हो गए हैं।
Read more: Deva Official Teaser: ‘कबीर सिंह’ के बाद अब ‘देवा’ बनकर बॉक्स ऑफिस में छाएंगे शाहिद कपूर, जारी हुआ फिल्म का ट्रेलर, एक्शन देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
‘इमरजेंसी’ का सेकंड ट्रेलर रिलीज
ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे इमरजेंसी लगाने के बाद देश में उथल-पुथल मच जाती है। 1975 में लगी इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने के मौके पर कंगना ने अपनी पॉलिटिकल ड्रामा में इतिहास के उस विवादित पहलू को दिखाया है, जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी। एक सीन में अकेले इमरजेंसी का फैसला लेने पर जब राष्ट्रपति उनसे सवाल करते हैं तब वो कहती हैं- मैं ही कैबिनेट हूं। ट्रेलर में कंगना के साथ अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े ने भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वहीं, कंगना के डायलॉग्स सुनकर फैंस उनके मुरीद हो गए हैं।
Read more: Bigg Boss 18 Day 93 Episode: बिग बॉस ने नामिनेशन टॉस्क में खेला गंदा खेल! लाडले विवयन को बचाने के लिए इन तीन कंटेस्टेंट को कर दिया नामिनेट
कब रिलीज होगी कंगना रनौत की इमरजेंसी
कंगना के निर्देशन में बनी फिल्म शुरुआत से विवादों में घिरी है। पहले मूवी 14 जून 2024 को रिलीज होनी शेड्यूल थी. फिर इसकी रिलीज 6 सितंबर के लिए आगे बढ़ी। सिख समुदाय ने आरोप लगाया कि, उनके समाज की फिल्म में गलत छवि दिखाई गई है। फिल्म के बैन करने की मांग हुई। सिख समाज का आक्रोश देख सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया। इसके बाद CBFC ने रिवाइजिंग कमेटी बनाई और मेकर्स को बदलाव के लिए कुछ सुझाव बताए। फिल्म से कई सीन्स हटाने को कहा गया और ऐतिहासिक मुद्दों पर डिस्क्लेमर लगाने के आदेश दिए। ये सभी बदलाव सुनिश्चित करने के बाद फिल्म को 17 जनवरी की रिलीज डेट मिली।
FAQ About Emergency Movie
फिल्म ‘इमरजेंसी’ कब रिलीज होगी?
फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत कौन सा किरदार निभा रही हैं?
कंगना रनौत फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।
फिल्म ‘इमरजेंसी’ का मुख्य विषय क्या है?
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में 1975 में भारत में लगाए गए आपातकाल के दौरान की राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल को दिखाया गया है।
‘इमरजेंसी’ का सेकंड ट्रेलर कब रिलीज हुआ?
फिल्म का सेकंड ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमें आपातकाल के दौरान की स्थिति और इंदिरा गांधी के नेतृत्व को दर्शाया गया है।
इस फिल्म का निर्देशन किसने किया है?
फिल्म ‘इमरजेंसी’ का निर्देशन कंगना रनौत ने खुद किया है। यह एक बहुप्रतीक्षित और चर्चित फिल्म है।