Education Department Issued Order To Close All School due to Heavy Rain

Ankit
3 Min Read


School Closed Latest News. Image Source- File Photo

चेन्नईः School Closed Latest News देश के दक्षिणी राज्यों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई राज्यों में जबरदस्त बारिश हो रही है। तमिलनाडु में भी बदरा झमाझम बरस रहे हैं। कई जिलों में स्थिति बिगड़ गई है। नदी-नाले उफान पर है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने एक बार फिर 17 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने चेन्नई सहित 7 जिलों में आज स्कूलों को बंद कर दिया है।


Read More : CM Sai Today Visit: आज इन जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम साय, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, सरकार के एक पूरे होने पर राजधानी में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 

मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी के ऊपर भूमध्यरेखीय पूर्वी हिंद महासागर में एक अवसाद बना है, जो एक गहरे अवसाद में बदल गया है, जिसके श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच तट को पार करने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, तिरुवरुर, तंजावुर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, पुदुकोट्टई, रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेरम्बलुर, त्रिची जिलों बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि कल भी कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों को बंद किया गया था।

Read More : Guruwar Ke Upay in Hindi : गुरुवार के दिन करें ये खास उपाय.. मिलेगा मनचाहा फल, हर कार्य में मिलेगी सफलता 

School Closed Latest News इधर, देश उत्तरी राज्यों में शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले दिनों में कुछ और राज्‍यों के इसके विस्‍तार की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख में तो बीते कई दिनों से पारा लुढ़का ही हुआ था, अब अन्य राज्‍यों में भी शीतलहर चलने लगी है। दिल्‍ली-एनसीआर में न्‍यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है। इस हफ्ते दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच जाएगा। वहीं, आज राष्‍ट्रीय राजधानी में मध्‍यम कोहरा छाया रहेगा।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *