सरगुजा: Double Murder in Mainpat: जिले के मैनपाट थाना अंतर्गत ग्राम केसरा में चरित्र शंका को लेकर एक सनकी पति ने पत्नी और गांव के ही एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने दोनों पर धारदार टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
Read More: फुटबॉल स्टेडियम के नीचे दबा 2,000 साल पुराना राज: 129 कंकालों की खोज से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Double Murder in Mainpat: घटना शुक्रवार की बताई जा रही है जब ग्राम केसरा निवासी 40 वर्षीय मनोज मांझी जंगल से लकड़ी काटकर घर लौटा। घर पहुंचते ही उसने अपनी पत्नी फूलकुंवर (35) को गांव के ही एक अन्य व्यक्ति लक्ष्मण मांझी (55) के साथ बातचीत करते देखा। यह दृश्य देखते ही मनोज का पारा चढ़ गया और उसने आवेश में आकर पास में रखी धारदार टंगिया से दोनों पर प्राणघातक हमला कर दिया।
Read More: MLA Uddeshwari Paikra Video: विधायक बनी टीचर.. शिकायत मिलने पर पहुंची स्कूल, फिर बच्चों का लिया आईक्यू टेस्ट, देखें वीडियो
Double Murder in Mainpat: इस निर्मम हमले में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, मृतक लक्ष्मण मांझी आरोपी मनोज मांझी की पहली पत्नी का चाचा था। तीन साल पहले मनोज की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद उसने फूलकुंवर से दूसरी शादी की थी। गांव में डबल मर्डर की सूचना मिलते ही कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मनोज मांझी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
Read More: Shidoshi Soke Anil Kaushik : अनिल कौशिक ने दर्ज की ऐतिहासिक उपलब्धि, मिली प्रदेश की सबसे बड़ी कराते की डिग्री ‘कु डान’
Double Murder in Mainpat: इस मामले की पुष्टि करते हुए सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में लेकर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।