Donald Trump Big Announcement

Ankit
3 Min Read


Donald Trump Big Announcement: वाशिंगटन, डीसी। डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। तो वहीं, जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति की शपथ ली। कड़काड़ाती ठंड के कारण 40 वर्षों में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल के अंदर आयोजित हुआ। शपथ लेने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कई मुकदमों, दो महाभियोग और दो बार जानलेवा हमले का सामना करने के बाद अमेरिका की सत्ता में आश्चर्यजनक वापसी की पटकथा लिखी।


Read More : New Rule in America: इन लोगों को अब अमेरिका में नहीं मिलेगी, सीबीपी वन ऐप भी बंद, शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने लिए ये ताबड़तोड़ फैसले 

ट्रंप ने कहा कि, भगवान ने अमेरिका को महान बनाने के लिए मुझे बचाया। शपथ के बाद ट्रंप ने 30 मिनट तक देश को संबोधित किया। ट्रंप ने कहा कि, हम फिर से अमेरिका को महान बनाएंगे।  ट्रंप ने पहले भाषण में ट्रांसजेंडर की मान्यता खत्म करने की बात कही। पहले भाषण में ट्रांसजेंडर की मान्यता खत्म करने की बात कही। ट्रंप ने कहा कि, आज से अमेरिका की आधिकारिक नीति होगी सिर्फ दो जेंडर होंगे- पुरुष और महिला। यानी ट्रांसजेंडर को मान्यता नहीं मिलेगी।

Read More : Earthquake in Taiwan: भूकंप के जोरदार झटके से फिर कांपी यहां की धरती, 15 लोग घायल, रिक्टर स्केल पर रही इतनी तीव्रता 

राष्ट्रपति ट्रंप ने पेरिस जलवायु संधि से हटने के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। कैपिटल वन एरिना में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, मैं अनुचित एकतरफा पेरिस जलवायु समझौते से तुरंत हट रहा हूं। चीन द्वारा प्रदूषण फैलाए जाने के दौरान अमेरिका अपने उद्योगों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इसके साथ ही ट्रंप ने गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली बंधकों के परिवारों से मुलाकात की। ट्रंप ने कहा कि, हमें गाजा में बंधकों को घर वापस लाना है। आज रात मैं 6 बंधकों को छोड़ने उनके क्षमादान पर हस्ताक्षर करने जा रहा हूं। मैं ओवल ऑफिस जाऊंगा और बहुत से लोगों के लिए क्षमादान पर हस्ताक्षर करूंगा।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *