Dolly Chaiwala in Bigg Boss 18: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है।लेकिन, टीवी शो बिग बॉस 18 की टीआरपी कुछ खास अच्छी नहीं आ रही है। इधर सलमान खान ने एक बार फिर ‘बिग बाॅस 18’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बार सलमान खान शनिवार और रविवार के दिन शो होस्ट करते नजर आएंगे।
Read More: Bigg Boss 18 TRP: टॉप 10 लिस्ट से बाहर हुआ ‘बिग बॉस 18’, फैंस ने इस सेलेब्रिटी ठहराया जिम्मेदार, क्या जल्दी खत्म हो जाएगा शो?
घरवालों की क्लास लगाएंगे सलमान
सलमान खान, शनिवार और रविवार के दिन घरवालों की क्लास लगाएंगे। बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस तक’ ने X पर पोस्ट शेयर कर वीकेंड का वार का अपडेट दिया है। इस पेज के अनुसार, इस हफ्ते डॉली चायवाला बतौर मेहमान बिग बॉस में एंट्री लेंगे। इतना ही नहीं, विक्रांत मैसी और राशी खन्ना भी अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट्स’ का प्रमोशन करने बिग बॉस के मंच पर आएंगे।
Read More: Viral Bhabhi Desi Dance Video: यूपी बिहार लूटने चली वायरल भाभी..! व्हाइट साड़ी पहनकर लगाए देसी ठुमके, वीडियो देख दीवाने हुए फैंस
यूजर दे रहे ऐसे रिएक्शन
सलमान खान के वापस आने पर ‘बिग बॉस’ के फैंस खुश हो गए हैं। वे पोस्ट पर कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘चलो अब थोड़ा एक्साइटमेंट फील हो रहा है। सलमान के बिना वीकेंड का वार में मजा ही नहीं आता है। वीकेंड का वार, वीकेंड का वार नहीं लगता है।’ दूसरे ने लिखा, ‘डॉली चायवाला को बुला लिया इन लोगों ने! ये एपिसोड टीआरपी बटोरेगा।’ तीसरे ने लिखा, ‘थैंक गॉड सलमान वापस आ गया। अब इन घरवालों की अच्छे से क्लास लगेगी।’
#WeekendKaVaar Updates
☆ Salman Khan is back, he is shooting for the episode today.
☆ Dolly Chaiwala will enter the house as guest.
☆ Vikrant Massey and Raashii Khanna to seen as guest to promote their upcoming movie, The Sabarmati Reports.— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 15, 2024