नई दिल्ली। Doctor Murder Case : कोलकाता महिला डॉक्टर मर्डर रेप का मामला थमा नहीं कि अब राजधानी दिल्ली से एक डॉक्टर की हत्या का नया मामला सामने आ गया है। दिल्ली के कालिंदी कुंज पुलिस थाना अंतर्गत जैतपुर स्थित नीमा अस्पताल में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अस्पताल के कर्मचारियों के मुताबिक दो लोग घायल अवस्था में मरीज बनकर अस्पताल आए थे, ड्रेसिंग के बाद उन्होंने डॉक्टर से मिलने की मांग की और उनके केबिन में घुसते ही उन्हें गोली मार दी।
read more : Ayushman Card Online Registration : बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड का रजिस्ट्रेशन शुरू.. इन दस्तावेजों की होगी जरूरत, यहां देखें कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
बता दें कि मृतक डॉक्टर का नाम जावेद बताया जा रहा है। कालिंदी कुंज पुलिस के मुताबिक मामला जैतपुर में स्थित नीमा अस्पताल का है। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। इसलिए पुलिस इस घटना में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। पुलिस की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार सर्चिंग कर रही है।