मुंबई: Divya Khosla Alia Bhatt Fight अपनी फिल्मों को लेकर आलिया भट्ट और दिव्या खोसला के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म ‘जिगरा’ और ‘सावी’ लेकर हुई लड़ाई में दिव्या खोसला ने एक और तीर छोड़ दिया है, जिसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मच गया है। दिव्या खोसला ने आलिया पर जमकर गुस्सा निकाला है और कहा है कि एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म ‘जिगरा’ का फर्जी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिखाया है, जबकि थिएटर्स खाली हैं। दिव्या ने तो अब आलिया के खिलाफ सीधा-सीधा मोर्चा खोल दिया है।
Read More: Ajit Pawar will Quit NDA? भाजपा का साथ छोड़ेंगे अजित पवार? खुलासा करते खुद ही बताए क्यों अचानक छोड़कर निकल गए थे कैबिनेट बैठक से
Divya Khosla Alia Bhatt Fight दरअसल Divya Khossla ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खाली पड़े थिएटर की तस्वीर शेयर की, और आलिया पर धावा बोला। उन्होंने लिखा, ‘मैं ‘जिगरा’ देखने सिटी मॉल पीवीआर गई थी। थिएटर पूरी तरह खाली था। बल्कि हर जगह सभी थिएटर्स खाली थे। आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘आलिया ने खुद ही टिकट खरीदे और फर्जी कलेक्शन अनाउंस कर दिए। मैं हैरान हूं कि आखिर पेड मीडिया चुप क्यों है? सच कभी झूठ नहीं बोलता। हैप्पी दशहरा।’
Read More: PM Internship Scheme Apply Online: PM Internship Scheme के लिए कैसे करें आवेदन? जानिए कौन कर सकता है अप्लाई, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
वहीं, हाल ही दिव्या की टीम ने आलिया भट्ट पर उनकी फिल्म ‘सावी’ की कहानी चोरी करने का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस की पीआर टीम ने एक नोट शेयर किया था, जिसमें कहा कि आलिया की ‘जिगरा’ उनकी फिल्म ‘सावी’ की कहानी पर आधारित है। आलिया ने उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट चुरा ली। फिर उसे वासन बाला के साथ मिलकर बदलाव किया और ‘जिगरा’ बनाकर रिलीज कर दी। अब देखना यह होगा कि दिव्या खोसला के इन आरोपों का आलिया क्या जवाब देंगी।
Read More: Sexy Video: काजल राघवानी ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, वीडियो देख आपको भी नहीं होगा यकीन