मुंबई : Dilip Joshi Fight With Asit Modi: टीवी जगत के सबसे चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कुछ समय से किसी न किसी वजह से चर्चा में बना हुआ है। कुछ दिनों पहले पलक सिंधवानी, जेनिफर मिस्त्री और मोनिका भदौरिया का शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के साथ विवाद सामने आया था। अब खबर आई है कि जेठालाल यानी एक्टर दिलीप जोशी की असित मोदी से तीखी बहस हो गई है। दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।
एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, मामला अगस्त है जब दिलीप जोशी कुछ दिनों की छुट्टी लेने के लिए शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के पास बात करने गए थे। हालांकि असित मोदी ने बात टाल दी. दिलीप जोशी को प्रोड्यूसर का रवैया पसंद नहीं आया और उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने की धमकी तक दे डाली।
यह भी पढ़ें : MBBS Student Ragging Case : रैगिंग की वजह से हुई MBBS स्टूडेंट की मौत, 15 सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज
क्या है पूरा मामला?
Dilip Joshi Fight With Asit Modi: रिपोर्ट के मुताबिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह की शूटिंग का आखिरी दिन था। वहीं दिलीप असित कुमार मोदी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब प्रोड्यूसर आए तो वे उनसे नहीं मिले। असित मोदी सीधे कुश से मिलने पहुंच गए और दिलीप इससे नाराज हो गए। दिलीप जोशी को गुस्सा आया और उनकी असित मोदी से बहस हो गई।
दिलीप जोशी ने पकड़ा असित मोदी का कॉलर
दिलीप कुमार और असित मोदी की बहस इतनी बढ़ गई कि एक्टर ने प्रोड्यूसर का कॉलर भी पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने शो छोड़ने की धमकी दे डाली। हालांकि बाद में असित मोदी ने उन्हें समझाया। बता दें कि इससे पहले भी कई बार दिलीप जोशी और असित कुमार मोदी के बीच झगड़े होते रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Groom Death Before Marriage: सुहागरात से पहले हुई दूल्हे की मौत, सामने आई हैरान करने वाली वजह, मातम में बदली खुशियां
16 साल से जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी
Dilip Joshi Fight With Asit Modi: दिलीप जोशी 16 साल से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाते आ रहे हैं। हालांकि उनके साथ कई कलाकारों जैसे दिशा वकानी, राज अनादकट, भव्य गांधी, गुरुचरण सिंह, कुश शाह, जेनिफर मिस्त्री और पलक सिंधवानी ने शो को अलविदा कह दिया है।