Dhanashree and Chahal News: चहल से तलाक के बीच धनाश्री की नाराजगी.. लिखा 'मेरी चुप्पी कमजोरी की निशानी नहीं है, बल्कि ताकत की निशानी है'.. पढ़ें क्या कहा

Ankit
3 Min Read


मुंबई: पति और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से जुड़ी मतभेद और तलाक की अटकलों के बीच मशहूर इंस्टाग्राम मॉडल धनाश्री वर्मा ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। (The truth of Dhanashree and Chahal’s divorce) उन्होंने सोशल मीडिया और मीडिया पर फैल रही इन खबरों पर नाराजगी जाहिर की है।


Honey Rose Sexual Harassment Case: बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनूर की मुशिकलें बढ़ी, अभिनेत्री हनी रोस की शिकायत के बाद हुए गिरफ्तार

धनाश्री ने एक भावनात्मक पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहे हैं। सबसे अधिक दुखद यह है कि बिना किसी तथ्य-जांच के निराधार लेख और सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले ट्रोल्स ने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की है।”

उन्होंने आगे लिखा, “मैंने अपने नाम और ईमानदारी को बनाने के लिए वर्षों तक मेहनत की है। मेरी चुप्पी को कमजोरी समझने की भूल न करें। यह मेरी ताकत की प्रतीक है। नकारात्मकता फैलाना आसान है, (The truth of Dhanashree and Chahal’s divorce) लेकिन दूसरों को प्रेरित करने के लिए साहस और करुणा की जरूरत होती है।”

धनाश्री ने स्पष्ट किया कि वह सत्य और अपने मूल्यों के साथ खड़ी हैं। उन्होंने लिखा, “मैं अपने सत्य पर ध्यान केंद्रित करना और अपने जीवन में सकारात्मकता बनाए रखना चाहती हूं। सत्य हमेशा ऊंचा खड़ा रहता है, उसे किसी औचित्य की आवश्यकता नहीं।”

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : केस जीतने के लिए संजय ने किया कुछ ऐसा, अभिरा हुई हैरान, पोद्दार परिवार को सुना दी खरी खोटी..

पोस्ट के अंत में उन्होंने “ओम नमः शिवाय” लिखते हुए अपने विश्वास और आत्मबल का परिचय दिया। (The truth of Dhanashree and Chahal’s divorce) धनाश्री का यह बयान उन अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश है जो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही थीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *