दिल्ली : Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। आज राजधानी में मतदान का दिन है और यह प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक मतदान करें।
Read More : Kawasi Lakhma Judicial Custody: कवासी लखमा की मुश्किलें बढ़ी.. 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई ज्यूडिशियल कस्टडी, जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
Delhi Assembly Elections 2025 : पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!”
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है-…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
Read More : #SarkarOnIBC24: सदन में PM Modi का विपक्ष को जवाब, निशाने पर ‘अर्बन नक्सल’ और शीशमहल
Delhi Assembly Elections 2025 : प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे अहम हिस्सा है, और यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि सरकार चुने गए प्रतिनिधियों द्वारा जनता की इच्छाओं के अनुसार चले। दिल्लीवासियों से अपील करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि यह मौका लोकतंत्र के उत्सव का है, और प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने वोट का सही उपयोग करें। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 70 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, और दिल्ली में लगभग 1.56 करोड़ मतदाता हैं जो अपने अधिकार का उपयोग कर रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग कब से शुरू हुई?
वोटिंग आज (5 फरवरी) सुबह 7 बजे से शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चलेगी।
पीएम मोदी ने दिल्लीवासियों से क्या अपील की?
पीएम मोदी ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के उत्सव में भाग लें और अपना कीमती वोट डालें।
दिल्ली में कितने मतदाता हैं?
दिल्ली में कुल 1.56 करोड़ मतदाता हैं।
मतदान के समय पर क्या सलाह दी गई है?
पीएम मोदी ने खास तौर पर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दीं और सभी से कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान करें।