Damoh Latest News

Ankit
2 Min Read


Damoh Latest News: दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में गौ हत्या के मामले के बाद प्रशासन ने सख्त हो गया है। कसाई मंडी इलाके में 100 से अधिक मकानों को नगर पालिका ने नोटिस जारी किया है। मकान मालिकों को तीन दिन के भीतर वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया है, अन्यथा बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी।


read more: MP Budget Session 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन! बुधवार को वित्त मंत्री ने पेश किया बजट, आज सीएम राज्यपाल के अभिभाषण पर देंगे जवाब 

दमोह के सीता बावली इलाके में गौ हत्या का मामला सामने आने के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। पहले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और अब अवैध अतिक्रमण पर शिकंजा कसा जा रहा है। वही बुधवार कि सुबह दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के नेतृत्व में पुलिस बल ने कसाई मंडी और पूरेना तालाब क्षेत्र में मॉक ड्रिल की।

इस दौरान बलवा प्रदर्शन किया गया, आंसू गैस के गोले छोड़े गए और फायरिंग भी की गई। प्रशासन का कहना है कि दमोह में अब गौ तस्करी और अन्य अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, और लोग अपने दस्तावेज जुटाने में लगे हैं।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *