नई दिल्लीः Dadasaheb Phalke Award to Mithun Chakraborty देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक दादा साहब फाल्के पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है। सिनेमा के क्षेत्र में दिए जाने वाला यह पुरस्कार इस बार मिथुन चक्रवर्ती को दिया जाएगा। 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
Read More : CG News : मकसद था चोरी करना.. लेकिन बन गया हत्यारा! आधी रात कारोबारी के घर में घुसा कामवाली का बेटा, खुल गई नींद तो उतारा मौत के घाट
Dadasaheb Phalke Award to Mithun Chakraborty इस अवार्ड की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा कि कोलकाता की सड़कों से सिनेमा की दुनिया में ऊंचाई छूने तक। मिथुन दा की सिनेमाई जर्नी ने हर जेनरेशन को इंस्पायर किया है। मैं ये ऐलान करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहेब फाल्के सेलेक्शन जूरी ने मिथुन चक्रवर्ती को इंडियन सिनेमा में उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित करने का फैसला किया है।
Read More : Dada Saheb Phalke Award 2024 : इस मशहूर एक्टर को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की घोषणा
Union Minister Ashwini Vaishnaw tweets “Honoured to announce that the Dadasaheb Phalke Selection Jury has decided to award legendary actor Mithun Chakraborty for his iconic contribution to Indian Cinema. To be presented at the 70th National Film Awards ceremony on October 8” pic.twitter.com/31ell7bD1D
— ANI (@ANI) September 30, 2024
ऐसे हुई थी सिनेमा जगत में एंट्री
अपने करियर की शुरुआत में वो छोटे रोल्स में नजर आए थे। दो अंजाने, फूल खिले हैं गुलशन गुलशन में मिथुन ने कम स्क्रीन स्पेस में काम किया। फिर 1979 में आई लो बजट फिल्म सुरक्षा ने उन्हें फेम दिलाने में मदद की। मूवी प्रेम विवाह ने भी उनके करियर को बूस्ट करने में अहम भूमिका निभाई थी। मिथुन ने हमसे बढ़कर कौन, द एंटरटेनर, शानदारस, त्रिनेत्र, अग्निपथ, हम से है जमाना, वो जो हसीना, डिस्को डांसर, टैक्सी चोर में जैसी हिट मूवीज में काम किया। एक्टर ने 1978 में बंगाली सिनेमा में मूवी Nadi Theke Sagare से डेब्यू किया।