DA Hike Good News:- अगर आप भी केंद्र में सरकारी नौकरी कर रहे हैं, तो आपको यह खबर काफी पसंद आने वाली है. जैसा की आपको पता है कि भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. अब दिवाली पर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का मन बना रही है, आज की इस खबर में हम आपको इसी से जुड़ी हुई एक बड़ी अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है.
दीपावली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिला यह बड़ा तोहफा
दीपावली से पहले ही सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को 30 दिनों के बोनस देने का ऐलान कर दिया गया है, इस खबर को सुनकर केंद्रीय कर्मचारी भी काफी खुश दिखाई दे रहे है. सरकार की तरफ से वित्त वर्ष 2023- 24 के लिए केंद्र सरकार के पात्र कर्मचारियों को 30 दिनों का लोन प्रोडक्टिविटी लिक बोनस देने का ऐलान किया गया है. इस संबंध में विभाग की तरफ से कुछ दिन पहले एक जरूरी नोटिस भी जारी किया गया था, जिसके अंदर यह जानकारी शेयर की गई.
Also Read:- Motorola Transparent Smartphone
इस प्रकार मिलेगा बोनस का लाभ
नोटिस में मिली जानकारी के अनुसार पात्र कर्मचारियों के सैलरी के बराबर ही उन्हें 30 दिनों का बोनस मिलने वाला है. इस आर्डर के अनुसार कर्मचारियों में ग्रुप सी के लोगों को ग्रुप बी के नॉन गैजेट कर्मचारी भी शामिल है, जो किसी भी प्रोडक्टिविटी लिक बोनस स्कीम का हिस्सा नहीं है. वही बोनस की गणना के लिए अधिकतम ममंथली सैलरी 7000 रूपये निर्धारित की गई है.
DA Hike Good News इन्हें भी किया गया शामिल
यह बोनस सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्सज और सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ-साथ उन केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारियों पर भी लागू होने वाला है जो सरकार के सैलेरी स्ट्रक्चर का पालन कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी सरकार में नौकरी कर रहे हैं या आपका कोई रिश्तेदार है, तो आपको यह खबर आपके लिए काफी काम की है. इस बोनस के लिए वही केंद्र कर्मचारी हकदार होंगे, जो 31 मार्च 2024 तक सर्विस में थी.