DA Hike :- अगर आप भी केंद्र सरकार में नौकरी कर रहे हैं, तो अब आपको जल्द ही बड़ा तोहफा मिल सकता है. केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बड़ी खुशखबरी दी जा सकती है, इन दिनों कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि इस महीने के लास्ट या फिर अगले महीने की शुरुआत में DA में वृद्धि को लेकर सरकार की तरफ से बड़ा ऐलान किया जा सकता है. आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे.
जल्द सरकार दे सकती है केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अबकी बार केंद्र सरकार 4% की बजाय DA में 3% की वृद्धि कर सकती है. मौजूदा समय में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को 50% के हिसाब से दे रही है, जो सरकार के ऐलान के बाद बढ़कर 53% हो जाएगा. बता दे कि वित्त मंत्रालय की तरफ से प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे. केंद्र सरकार की तरफ से AICPI -IW इंडेक्स के छमाही आंकड़ों के आधार पर साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के DA और DR की दरों में संशोधन किया जा सकता है.
Also Read :- भयंकर सस्ता हुआ गैस सिलेंडर अब मात्र इतने रुपये में मिल रहा जल्दी करे ये काम
कितनी होंगी DA में वृद्धि
यह वृद्धि जनवरी और जुलाई के महीने से शुरू होगी. जनवरी 2024 में DA की दरों में 4% की वृद्धि की गई थी, जिसकी बात से यह 46% से बढ़कर 50% तक पहुंच गया है.अब उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर से इसमें तीन या चार परसेंट की वृद्धि की जा सकती है. कर्मचारी भी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.
DA Hike को लेकर खबर
जून 2024 के आंकड़ों की बात की जाए, तो AICPI-WI इंडेक्स का अंक 141.5 तक पहुंच चुका है और DA स्कोर 53.36% तक पहुंचा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस मंथ के लास्ट में या फिर नेक्स्ट मंथ की शुरुआत में DA में 3% तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है.