Crowds of devotees gathered in Devi temples across country on first day of Navratri

Ankit
4 Min Read


नई दिल्ली/रायपुरः Shardiya Navratri 2024: आज से शक्ति आराधना का पर्व नवरात्र शुरू हो रहा है। नवरात्रि पर देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की विशेष रूप से पूजा की जाती है। आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि लेकर नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्रि रहती है। इस बार शारदीय नवरात्रि अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर को नवमी पूजन के साथ नवरात्रि समाप्त हो जाएगी और 12 नवंबर को देवी मां को विसर्जित किया जाएगा। नवरात्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ सहित देशभर के देवीमंदिरों में भक्तों की खासी भीड़ देखी जा रही है।


Read More : Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि का पहला दिन आज, करें मां शैलपुत्री की आराधना, जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, भोग और मंत्र

Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अलोपी संकरी देवी शक्ति पीठ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बड़ी देवकाली देवी मंदिर में भी श्रद्धालु देवी की आराधना के लिए एकत्रित हुए हैं। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन दिल्ली के छतरपुर में श्री आध्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में आरती की गई। वहीं मुंबई में श्री मुंबा देवी मंदिर में आरती भी सुबह आरती की गई। मध्यप्रदेश के उज्जैन में शारदीय नवरात्रि के चलते बाबा महाकाल का विशेष श्रंगार किया गया। सुबह भस्मारती के दौरान कई भक्त दर्शन के लिए पहुंचे।

Read More : Today Horoscope: इन राशि वालों पर रहेगी मां दुर्गा की विशेष कृपा, इस योग से होगी पैसों की बंपर बारिश, हर काम में मिलेगी सफलता 

छत्तीसगढ़ के देवी मंदिरों में भक्तों का तांता

देशभर के मंदिरों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के प्रमुख देवी मंदिरों में भक्त सुबह से ही दर्शन के लिए पहुंचे हुए हैं। डोंगरगढ़ की पहाड़ी पर स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई। इसी तरह दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर परिसर भी भक्तों के जयकारों से गूंज उठा है। वहीं रतनपुर के महामाया मंदिर, महासमुंद के खल्लारी, रायपुर के काली मंदिर, महामाया मंदिर में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *