Congress promised to give 400 units of free electricity

Ankit
3 Min Read


नई दिल्ली। 400 Units of Free Electricity : कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मंगलवार को घोषणा की कि अगले साल प्रस्तावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विधानसभा चुनाव में अगर पार्टी की सरकार बनती है तो लोगों को प्रति माह 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाए। एक बयान में यादव ने कहा कि कांग्रेस बिजली कंपनियों को बढ़े हुए बिजली बिल के जरिए उपभोक्ताओं को ‘‘लूटने’’ से रोकने के लिए सख्त जांच और संतुलन भी लागू करेगी।


read more : MLAs Salary Hike Latest Update : अब जल्द बढ़ सकती है विधायकों की सैलरी? बीजेपी-कांग्रेस का समर्थन, विधानसभा ने किया समिति का गठन 

400 Units of Free Electricity : कांग्रेस दिल्ली के लोगों का खास ख्याल रखने की योजना बना रही है जिसमें 400 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना की राशि पांच गुना करते हुए दिल्ली के हर नागरिक का 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कराने की योजना बना रही है। चुनावी वादे में इतना ही नहीं, कांग्रेस दिल्ली में पेंशन योजना का भी नया फ्रेमवर्क तैयार कर रही है। इसमें पेंशन के लिए निर्धारित आयु सीमा में बदलाव किया जाएगा और पेंशन राशि भी बढ़ाने का प्रस्ताव भी रहेगा।

 

बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को प्रति माह 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराती है। किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर हर राज्य में अपने सभी चुनावी वादे पूरे किए हैं।

 

बीजेपी भी कर चुकी है वादा

दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद 200 यूनिट बिजली, 20,000 लीटर पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जैसी सुविधाएं जारी रहेंगी। इसके साथ ही भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना को लागू करने का भी फैसला लिया जाएगा।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *