Congress MP Rahul Gandhi will visit Parbhani

Ankit
2 Min Read


नई दिल्ली : Rahul Gandhi Parbhani Visit : कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी शहर के दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी दिसंबर महीने की शुरुआत में परभणी में हुई हिंसा में मारे गए 2 लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। वहीं दूसरी तरफ भाजपा की प्रदेश इकाई ने राहुल गांधी के इस दौरे को नौटंकी करार दिया है। मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को 10 दिसंबर की शाम को क्षतिग्रस्त किया गया था। इसके बाद हिंसा भड़क उठी थी।


यह भी पढ़ें : IPS Transfer Posting Order Released: 15 IPS समेत 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर.. नए साल से पहले भाजपा सरकार ने की बड़ी विभागीय सर्जरी

कांग्रेस नेता ने बताया राहुल गांधी का पूरा कार्यक्रम

Rahul Gandhi Parbhani Visit : कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की ओर से साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी आंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे। सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गई थी और वाकोडे की विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मृत्यु हुई थी। आरोप लगाए गए हैं कि सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में हत्या की गई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल में राज्य विधानसभा में कहा कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट को बताया था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया और सीसीटीवी फुटेज में भी क्रूरता का कोई सबूत नहीं दिखा।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *