रायपुर: CM Vishnudeo Sai Today Program: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर और रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम साय जगदलपुर में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें विकास कार्यों और प्रशासनिक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस मामले में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल, सैम पित्रोदा समेत इन दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल
सीएम साय संजय श्रीवास्तव के शोथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
CM Vishnudeo Sai Today Program: दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री रायपुर के शंकर नगर स्थित BTI मैदान में आयोजित नान (छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम) के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद 3:10 बजे वे सीएसआईडीसी (छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) अध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें: Supreme Court On Waqf Bill: सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर अहम सुनवाई आज, एक्ट के समर्थन और विरोध में लगी है इतनी याचिकाएं
CM Vishnudeo Sai Today Program: शाम 4 बजे मुख्यमंत्री साहित्य अकादमी और टूरिज्म बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके तुरंत बाद, 4:45 बजे बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण में भी उनकी उपस्थिति रहेगी।