चंडीगढ़। Haryana Assembly Elections 2024 : हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। दोनों ही दल पूरी दमखम के साथ जनता को लुभाने में लगे हुए हैं। तो वहीं चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। सूबे के मुख्यमंत्री नायब सैनी लगातार रैलियां कर रहे हैं। अब सीएम नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके महज 56 दिन का काम हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल पर भारी पड़ेगा।
read more : Tirange Par Likha Kalma : अशोक चक्र की जगह तिरंगे पर कलमा.. हिंदू समाज में भारी आक्रोश, थाने पहुंचकर दर्ज कराई FIR
सीएम नायब सिंह सैनी का भूपेंद्र हुड्डा पर पलटवार
कुरुक्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “लोग कहते हैं कि हमें समय कम मिला और मुझे लोकसभा चुनाव के बाद सिर्फ 56 दिन मिले। इन 56 दिनों में आपके भाई, आपके बेटे ने हरियाणा के विकास के लिए 126 ऐतिहासिक फैसले लिए हैं…(भूपेंद्र सिंह) हुड्डा कहते हैं कि ये सिर्फ घोषणाएं हैं। मैंने उनसे कहा कि आप 10 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं। अगर आप तुलना करेंगे तो मेरा 56 दिन का कार्यकाल आपके 10 साल के कार्यकाल पर भारी पड़ेगा…”
#WATCH | While addressing a rally in Kurukshetra, Haryana CM Nayab Singh Saini said, ” People say that we got less time and I got only 56 days after the Lok Sabha elections. In these 56 days, your brother, your son has taken 126 historic decisions for the development of… pic.twitter.com/HrvAyz2dSN
— ANI (@ANI) September 19, 2024
भाजपा का घोषणापत्र जारी
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ हरियाणा के रोहतक में भाजपा का घोषणापत्र जारी किया। भारतीय जनता पार्टी ने अग्निवीरों के लिए गारंटीकृत नौकरियों और ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत 2,100 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता का वादा किया। राज्य में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए, पार्टी ने घोषणा की कि आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर दस औद्योगिक शहर बनाए जाएंगे और आसपास के गांवों के 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा घोषणा पत्र में 20 बड़े वादे किए हैं।
नॉनस्टॉप हरियाणा के लिए बीजेपी का संकल्प…
#BjpHaryanaSankalpPatra pic.twitter.com/m9Tc0mokb4— BJP (@BJP4India) September 19, 2024