आगर मालवा। Child Kidnaping In Agar Malwa: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिला मुख्यालय पर स्थित टिल्लर कॉलोनी में एक ढाई साल के मासूम का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। बदमाश बोलेरो गाड़ी में आए और बच्चे को उसकी मौसेरी बहन के हाथ से छीनकर फरार हो गए। कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
Read More: PM Modi Podcast: PM मोदी ने गांधी को गौरक्षक बताया, गौरक्षा के आंदोलन से उपवास की शुरूआत…मोदी के पॉडकास्ट की 25 बड़ी बातें
जानकारी के मुताबिक घटना आगर की टिल्लर कॉलोनी की हैं, जहां रविवार सुबह करीब 10 बजे एक ढाई साल के मासूम को अगवा कर लिया गया। बच्चा अपनी मौसेरी बहन रोशनी के साथ मंदिर जा रहा था, तभी अचानक बोलेरो में आए 4-5 बदमाशों ने उसे जबरन छीन लिया। इस दौरान बहन रोशनी ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश बच्चे को बडोद रोड की ओर लेकर भाग गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, और बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
Read More: Adani Power Share Price: अदानी पावर के शेयर में हल्की गिरावट, निवेशकों की नजर आगे की चाल पर – NSE: ADANIPOWER, BSE:533096
Child Kidnaping In Agar Malwa: इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि बच्चे के पिता पर भी शक जताया जा रहा है, क्योंकि एक साल पहले भी वह बच्चे को ले गया था। उस वक्त पुलिस ने पश्चिम बंगाल से उसे बरामद किया था और कोर्ट ने मां को बच्चे की कस्टडी दी थी। फिलहाल पुलिस इस अपहरण की हर एंगल से जांच कर रही है। क्या यह बच्चे के पिता की साजिश है या फिर किसी अन्य गिरोह का काम है।