Chhattisgarh Congress councillor joined BJP: जांजगीर-चाम्पा: जिले के अकलतरा क्षेत्र के नरियरा नगर पंचायत के 2 कांग्रेसी पार्षद नंदकुमार निर्मलकर, रोशन सहगल और 2 निर्दलीय पार्षद भारतीय जनता पार्टी की नीति से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने गमछा पहनाकर स्वागत किया है।
Read More: Fake cardiologist arrested: दमोह अस्पताल में काम करने वाले ‘फर्जी’ हृदय रोग विशेषज्ञ प्रयागराज से गिरफ्तार
इस दौरान जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी, भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, नगर पंचात के प्रभारी इंजी. रवि पाण्डेय, जिला महामंत्री भाजयुमो आकाश सिंह मौजूद थे.
निर्दलीय ने मारी है बाजी
Chhattisgarh Congress councillor joined BJP: गौरतलब है कि, बीते निकाय चुनाव में जांजगीर-चाम्पा जिले के 6 नगरीय निकायों पर भाजपा ने कब्ज़ा जमाया था। जबकि कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली थी। वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल की थी जबकि बसपा ने भी 1 सीट पर की जीत दर्ज की थी। जिले के 11 नगरीय निकायों में से 6 पर भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज की थी।
Read Also: #SarkarOnIBC24: बंगाल में दीदी की दादागिरी! शिक्षक भर्ती घोटाला को लेकर सियासी बवाल, क्या सुप्रीम कोर्ट से बड़ी हो गईं है ममता?
नतीजों के मुताबिक़ जांजगीर नैला से भाजपा प्रत्याशी चित्ररेखा गढ़वाल, चाम्पा से बीजेपी के प्रदीप नामदेव, अकलतरा से निर्दलीय दीप्ति सारथी, नरियरा से निर्दलीय राधिका सहगल, पामगढ़ से बसपा की गौरी जांगड़े, राहोद से बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला कश्यप, खरौद से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद यादव, नवागढ़ से बीजेपी की अर्चना देवांगन, बलौदा से कांग्रेस की कविता डहरिया, सारागांव से कांग्रेस के छबि लाल सूर्यवंशी और शिवरीनारायण से बीजेपी के राहुल थवाईत ने जीत दर्ज की थी और अध्यक्ष चुने गये थे।