मुंबई : Chhaava Teaser: अभिनेता विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छावा’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं। टीजर में दिखाए गए वॉर एक्शन सीन्स ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : MG Windsor EV News Teaser : पैनोरमिक सनरूफ के साथ Windsor EV में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स, 11 सितंबर को होगी लॉन्च
टीजर में दिखा विक्की का दमदार एक्शन
Chhaava Teaser: टीजर में विक्की कौशल को एक योद्धा के रूप में दिखाया गया है जो अकेले ही सैकड़ों सैनिकों का सामना कर रहे हैं। उनके दमदार अभिनय और शानदार एक्शन सीन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। यह फिल्म ‘छावा’ 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा।